पॉलीथिन पकडऩे गए नगर निगम अफसरों से भिड़े व्यापारी, मारपीट व दस्तावेज फाडऩे का आरोप Kanpur News

एकतरफा कार्रवाई से व्यापारी नाराज बंद की बाजार कर्मचारियों ने कामकाज बंद करने की दी चेतावनी।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 11:56 PM (IST)
पॉलीथिन पकडऩे गए नगर निगम अफसरों से भिड़े व्यापारी, मारपीट व दस्तावेज फाडऩे का आरोप Kanpur News
पॉलीथिन पकडऩे गए नगर निगम अफसरों से भिड़े व्यापारी, मारपीट व दस्तावेज फाडऩे का आरोप Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। बंबा रोड दर्शनपुरवा में पॉलीथिन पकडऩे गए नगर निगम के अफसरों के साथ व्यापारियों ने मारपीट की। अफसरों ने फजलगंज थाने में तहरीर दी है। नाराज कर्मचारियों ने कहा है कि मारपीट करने वालों पर कार्रवाई न हुई तो कामकाज ठप कर देंगे। वहीं व्यापारियों को कहना है कि कोई मारपीट नहीं हुई है। अगर गलत कार्रवाई हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इसके विरोध में दर्शनपुरवा में बाजार बंद रखी।

कर अधीक्षक देवेन्द्र यादव और सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश विश्वकर्मा के साथ टीम दर्शनपुरवा में बुधवार को पॉलीथिन जब्त करने गई थी। दोनों अफसरों की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि पॉलीथिन पकडऩे के दौरान दुकानदार गुरुमीत, उनके पुत्र करन सिंह और अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान खदेड़-खदेड़ कर पीटा और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। वहीं दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि एकतरफा कार्रवाई की जा रही है कोई मारपीट नहीं हुई है। उल्टे खुद ही साथ में पॉलीथिन लाए थे उसको दिखाकर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए एक लाख रुपये मांगे। खुद सरकारी चालान बुक फाड़ दी।

गुस्साए व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं और कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया, महामंत्री विनोद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती दीक्षित, रोशन लाल अरोड़ा, सत्यप्रकाश जयसवाल, रोमी सिंह, निर्मल त्रिपाठी समेत दर्जनों व्यापारी फजलगंज थाने पहुंच गए। व्यापारियों ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई हुई तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा। फजलगंज थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि नगर निगम अफसरों ने तहरीर दी। इसकी जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।  

chat bot
आपका साथी