मूसलाधार बारिश ने डुबोया शहर, तस्वीरों में देखें कैसे गली से सड़कें तक बनीं तालाब Kanpur News

नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल घरों में कैद हो गए कई इलाकों के लोग।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 12:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 04:17 PM (IST)
मूसलाधार बारिश ने डुबोया शहर, तस्वीरों में देखें कैसे गली से सड़कें तक बनीं तालाब Kanpur News
मूसलाधार बारिश ने डुबोया शहर, तस्वीरों में देखें कैसे गली से सड़कें तक बनीं तालाब Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। लगातार दूसरे दिन हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई वहीं नगर निगम के ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी। गुरुवार तड़के से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे शहर का पानी पानी कर दिया। निकासी न होने से लगभग पूरे शहर में जलभराव हो गया। इसके चलते लोग घरों में कैद होकर रहे गए, वहीं कई स्कूलों में रेनी डे कर दिया गया।

नाले व सीवर लाइन न साफ होने के कारण पाश इलाकों में भी पानी भर गया। वाहन सवार निकलने के लिए जूझते रहे। पानी इतना अधिक था कि कई दुपहिया वाहन बंद हो गए।

ऐसे में लोगों को उन्हें पानी में घसीटकर ले जाना पड़ा। साइकिल मार्केट, पीपीएन मार्केट सीतामऊ पीरोड, कौशलपुरी, लालबंगला, काकादेव, लाजपत नगर समेत कई बाजारों में पानी दुकानों के अंदर घुस गया।

वहीं फजलगंज स्थित गड़रियन पुरवा मार्केट में पानी भरने से 100 दुकानों में जाने का रास्ता ही बंद हो गया। वहीं लगातार बारिश होने से साकेत नगर, किदवई नगर, यशोदा नगर, कृष्णा नगर, श्याम नगर, जवाहर नगर, सर्वोदय नगर, काकादेव, पांडुनगर, शारदा नगर, कल्याणपुर, इंदिरा नगर, आवास विकास एक, केशव पुरम, छपेड़ा पुलिया मसवानपुर, गूबा गार्डन, अशोक नगर, राधापुरम सोसाइटी, गीता नगर समेत कई इलाके तालाब जैसे नजर आने लगे। फजलगंज पनकी और दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र पानी भरने से कई फैक्ट्रियां बंद हो गईं। 

chat bot
आपका साथी