Top Kanpur News of the day, 23rd June 2019, डीसीएम-वैन की भिड़ंत, डकैत गिरफ्तार, सांसद का घर घेरा, कार्डियोलॉजी में डिप्लोमा, आयकर रिटर्न में बदलाव Kanpur News

कानपुर के घाटमपुर में डीसीएम और वैन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं मकान बचाने की गुहार लगाने के लिए लोगों ने सांसद का घेरा।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 06:34 PM (IST)
Top Kanpur News of the day, 23rd June 2019, डीसीएम-वैन की भिड़ंत, डकैत गिरफ्तार, सांसद का घर घेरा, कार्डियोलॉजी में डिप्लोमा, आयकर रिटर्न में बदलाव Kanpur News
Top Kanpur News of the day, 23rd June 2019, डीसीएम-वैन की भिड़ंत, डकैत गिरफ्तार, सांसद का घर घेरा, कार्डियोलॉजी में डिप्लोमा, आयकर रिटर्न में बदलाव Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। शहर में रविवार को सांसद के घर का घेराव और डीसीएम-वैन की भिड़ंत में मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। चित्रकूट में पुलिस ने पांच हजार के ईनामी डकैत को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कार्डियोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स और आयकर रिटर्न भरने में बदलाव की खबर चर्चा का विषय बनी रही।

डीसीएम और वैन में टक्कर

घाटमपुर में मुगल रोड पर मुक्ता देवी दर्शन करके लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी वैन में बेंदा गांव के सामने डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार मां-बेटा की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। वैन में सवार पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

शहर सांसद का घर घेरा

सेना की भूमि पर बने मकान गिराए जाने की कवायद शुरू होने के बाद परेशान लोगों ने रविवार को सांसद के मकान का घेराव किया। लोगों ने सांसद से मकान बचाने के लिए गुहार लगाई। सांसद ने लोगों को डीएम से वार्ता करके दूसरी जगह स्थापित कराने का आश्वासन दिया।

चित्रकूट में डकैत गिरफ्तार

दहशत का पर्याय बने बाबुली कोल गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार को पुलिस टीम ने मंदिर में दबिश देकर छिपे गिरोह के सक्रिय सदस्य को दबोच लिया। उसपर पांच हजार का ईनाम घोषित था और कई मामलों में पुलिस तलाश कर रही थी। इससे पहले भी पुलिस टीम पचास हजार और पच्चीस हजार के इनामी डकैतों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कार्डियोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत हृदय रोग संस्थान कार्डियोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की अनुमति मिलने के बाद यह देश का पहला चिकित्सा शिक्षा संस्थान हो गया है, जहां पर डिप कार्ड का दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पढ़ाया जाएगा। इसके बाद से मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए हृदय रोग की विशेषज्ञता हासिल करने के लिए रास्ते खुल गए हैं।

आयकर रिटर्न में बदलाव

इस बार आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों को खासा माथा पच्ची करनी पड़ सकती है। आयकर विभाग ने रिटर्न में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिससे रिटर्न दाखिल करते हुए करदाता चकरा सकते हैं। इसलिए अभी से वो सभी जानकारियां जुटाना शुरू करनी होंगी, जो रिटर्न फाइल करते समय मांगी जाएंगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी