सीमेंट कंपनी के रीजनल आफिस में लगी आग

नजीराबाद में 80 फीट रोड पर सीमेंट कंपनी एमपी बिरला ग्रुप के रीजनल आफिस में भीषण आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 01:36 AM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 01:36 AM (IST)
सीमेंट कंपनी के रीजनल आफिस में लगी आग
सीमेंट कंपनी के रीजनल आफिस में लगी आग

जागरण संवाददाता, कानपुर :

नजीराबाद में 80 फीट रोड पर सीमेंट कंपनी एमपी बिरला ग्रुप के रीजनल आफिस में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। धुएं से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। भवन स्वामी ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। इसके बाद दमकल टीम ने मकान के पीछे बने एक विद्यालय की ओर से खिड़की तोड़कर एक घटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

80 फीट रोड निवासी आरके निगम के मकान की पहली मंजिल में एमपी बिरला सीमेंट का रीजनल आफिस है। दूसरी मंजिल में वह खुद सपरिवार रहते हैं। शुक्रवार दोपहर आफिस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब उनके पोर्शन में धुआं भरने लगा तो वह बाहर निकले और लपटें देख तत्काल अपने परिवार को बाहर निकाला। आफिस के कर्मचारियों को फोन करने के बाद उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फजलगंज स्टेशन से आई दमकल टीम ने बिजली की सप्लाई बंद कराने के बाद मकान के पीछे से आफिस की जाली तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। पानी कम पड़ने पर कर्नलगंज से भी तीन गाड़ियां मंगवाई गईं। करीब एक घंटे बाद आग बुझाई जा सकी। तब तक आफिस का फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी व अन्य उपकरण पूरी तरह जल चुके थे। शनिवार को कंपनी के डीलर संजय सिंह, सुशील तोमर आदि पहुंचे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आने पर नुकसान का अनुमान किया जा सकता है। वहीं अग्निशमन अधिकारी पीआर सरोज ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी। जांच के बाद भवन मालिक को नोटिस भेजा जाएगा।

--

ऑफिस में नहीं थे अग्निशमन इंतजाम

सीमेंट कंपनी के रीजनल ऑफिस में कहीं भी आग से बचाव के इंतजाम नहीं थे। अग्निशमन अधिकारी पीआर सरोज ने कहा कि अग्निशमन एनओसी व भवन के कॉमर्शियल उपयोग करने के संबंध में भी भवन मालिक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।

chat bot
आपका साथी