फतेहपुर में दिनदहाड़े टप्पेबाजी, सेवानिवृत्त सिविल कोर्ट कर्मी के स्कूटी की डिक्की से उड़ाए 2 लाख, कैमरे में कैद

सेवानिवृत्त सिविल कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मी के स्कूटी की डिक्की से दिनदहाड़े 2 लाख रुपये पासबुक व चेकबुक से भरा झोला उड़ाकर टप्पेबाज रफूचक्कर हो गए। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो फुटेज में मास्क व टोपी पहने दो टप्पेबाज दिखे हैं।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 06:52 PM (IST)
फतेहपुर में दिनदहाड़े टप्पेबाजी, सेवानिवृत्त सिविल कोर्ट कर्मी के स्कूटी की डिक्की से उड़ाए 2 लाख, कैमरे में कैद
फतेहपुर में टप्पेबाजी के शिकार राजनरायण दुबे ।

फतेहपुर, जागरण संवाददाता। शहर के तांबेश्वर रोड स्थित मौर्य कालोनी में शनिवार अपरांह निर्माणाधीन मकान को देखने गए सेवानिवृत्त सिविल कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मी के स्कूटी की डिक्की से दिनदहाड़े 2 लाख रुपये, पासबुक व चेकबुक से भरा झोला उड़ाकर टप्पेबाज रफूचक्कर हो गए। तहरीर मिलने पर पुलिस ने निर्माणाधीन घर के सामने स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो फुटेज में मास्क व टोपी पहने दो टप्पेबाज दिखे हैं। जिस पर पुलिस उन टप्पेबाजों की खोज में जुटी रही। 

शहर के कमलानगर, कलक्टरगंज निवासी सेवानिवृत्त कोर्ट कर्मी राजनारायण दुबे अपने दामाद प्रत्यूष त्रिपाठी के साथ पत्थरकटा स्थित एसबीआई रुपये निकालने गए थे। बैंक से दो लाख रुपये निकालकर उन्होंने पासबुक, चेकबुक व रुपये झोले में रखा और झोले को स्कूटी की डिक्की में रख लिया। फिर दोपहर तीन बजे वह मौर्य कालोनी स्थित अपने निर्माणाधीन मकान को देखने चले गए, जहां मजदूर काम कर रहे थे।  कुछ देर बाद बाहर आए तो डिक्की से रुपयों भरा झोला गायब था। पीडि़त राजनारायण दुबे ने बताया कि आबूनगर चौकी जाकर घटना की तहरीर दी गई। 

शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आबूनगर चौकी प्रभारी को भेजकर घटनास्थल के पास लगे सीसीसीटी कैमरे को दिखवाया गया जिसमें मास्क व टोपी पहने दो संदिग्ध दिखे हैं, उनकी तलाश की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी