कानपुर में एयरफोर्स के रनवे से जवानों ने संदिग्ध युवक को पकड़ा, अधिकारी कर रहे पूछताछ

मवइया गांव की ओर लगी जाली पार करके युवक रनवे में दाखिल हुआ था।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 01:08 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 01:08 PM (IST)
कानपुर में एयरफोर्स के रनवे से जवानों ने संदिग्ध युवक को पकड़ा, अधिकारी कर रहे पूछताछ
कानपुर में एयरफोर्स के रनवे से जवानों ने संदिग्ध युवक को पकड़ा, अधिकारी कर रहे पूछताछ
कानपुर, जेएनएन। आतंकी गतिविधियों को लेकर संवेदनशील शहर में पूरी तरह चौकसी बरती जा रही है। रविवार को चकेरी के एयरफोर्स रनवे के पास से जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। एयरफोर्स के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही थाना पुलिस और इंटेलिजेंस को भी बुलाया गया है।
रविवार की सुबह चकेरी स्थित एयरफोर्स के रनवे पर जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। वह मवइया गांव की ओर से अंदर दाखिल हुआ था। मवइया गांव की ओर जमीन का विवाद होने के चलते लोहे की जाली लगी है, जिसे पार करके वह रनवे तक पहुंचा था। एयरफोर्स के जवानों ने उसे पकड़कर नाम पूछा तो वह बातें तो सुन रहा लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा है।
एयरफोर्स के अधिकारी उससे पूछताछ करने के साथ मेडिकल टेस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं। उसका फोटो लेकर एयरफोर्स के जवान मवइया समेत आसपास के गांवों में ग्रामीणों को दिखाकर पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस को भी बुलाया गया है। 
chat bot
आपका साथी