दंगे के आरोपितों का सत्यापन कर रही एसआइटी

जासं कानपुर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगे के दौरान दज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:42 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:42 AM (IST)
दंगे के आरोपितों का सत्यापन कर रही एसआइटी
दंगे के आरोपितों का सत्यापन कर रही एसआइटी

जासं, कानपुर : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगे के दौरान दर्ज मुकदमों की विवेचना में जुटी एसआइटी अब आरोपितों का सत्यापन कर रही है। गवाहों के बयान के आधार पर छह मुकदमों में अब तक 29 व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए हैं, जो वारदात करने में शामिल थे। उसमें से छह व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। वर्ष 1984 में हुए दंगों की जांच के लिए पिछले वर्ष शासन की ओर से एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया था। इसी साल फरवरी में एसआइटी को थाने का दर्जा व अधिकार भी दिए गए थे। एसआइटी के एसपी बालेंदु भूषण ने बताया कि जिन छह मामलों में गवाह मिले हैं, उनके बयानों के आधार पर वारदात करने या कराने में 29 व्यक्तियों के नाम पता लगे हैं। सभी का सत्यापन कराया जा रहा है। वह कहां और किस हाल में हैं? यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। छह लोगों की तो कुछ वर्ष पूर्व मौत भी हो चुकी है। सत्यापन होने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी