Etawah : शिवपाल यादव ने बहन के घर पहुंच बंधवाई राखी, बोले- बिहार में सत्ता उलटफेर कर नेताओं ने परिपक्वता दिखाई

इटावा के फ्रेंडस कालोनी स्थित बहन कमला देवी के आवास पर पहुंचकर शिवपाल सिंह यादव ने राखी बंधवाई है। इस पर बहन ने उन्हें आर्शीवाद दिया। वहीं करीब एक घंटे तक वह बहन के घर पर भी रुके रहे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2022 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2022 06:10 PM (IST)
Etawah : शिवपाल यादव ने बहन के घर पहुंच बंधवाई राखी, बोले- बिहार में सत्ता उलटफेर कर नेताओं ने परिपक्वता दिखाई
इटावा में शिवपाल यादव ने बहन के घर पहुंचकर बंधवाई राखी।

इटावा, जागरण संवाददाता। रक्षाबंधन के अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने फ्रेंड्स कालोनी स्थित अपनी बहन कमला देवी के आवास पर पहुंचकर राखी बंधवाई। कमला देवी ने उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने बहन को उपहार दिया और करीब एक घंटे तक रहे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बिहार में सत्ता उलटफेर कर वहां के नेताओं ने परिपक्वता दिखाई है। सबने मिलकर सरकार बनाई। जब आपस में समझदारी होगी तभी सभी लोग जुड़ सकते हैं। अगर परिपक्वता नहीं होती तो जुड़ नहीं सकते थे।

यूपी में विपक्ष के एक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी समय आने दो उनकी पार्टी छोटी है वे संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। जिस दिन इनकी पार्टी मजबूत हो जाएगी, और जब समय आएगा तब सारी बातें सामने आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रसपा से युवाओं को जोड़ा जाएगा। युवाओं को आगे आना होगा।

जिला संगठन में युवाओं को आगे लाया जाएगा। नीतीश कुमार के विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पुराने समाजवादी नेता हैं। अभी तो वे मुख्यमंत्री हैं समय आने पर सारी बातें सामने आएंगी। 

chat bot
आपका साथी