कानपुर : बिजली ठेकेदार के सूने घर से सात लाख की चोरी, परिवार केदारनाथ दर्शन के लिए गया है

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के गोपालपुर कालोनी में चोरों ने बिजली ठेकेदार के सूने घरों को निशाना बनाते हुए सात लाख का माल पार कर दिया। पूरा परिवार केदारनाथ दर्शन के लिए गया है। पड़ोसी की सूचना के बाद रिश्तेदारों ने नौबस्ता थाने में तहरीर दी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 02:39 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 02:39 PM (IST)
कानपुर : बिजली ठेकेदार के सूने घर से सात लाख की चोरी, परिवार केदारनाथ दर्शन के लिए गया है
कानपुर में बिजली ठेकेदार के घर से चोरी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। नौबस्ता के गोपालपुर कॉलोनी में शुक्रवार देर रात चोरों ने बिजली ठेकेदार रामस्वरूप गौतम के ताला बंद घर से करीब साढ़े सात लाख के जेवर व नकदी पार कर दिया।

सुबह पड़ोसी ने मेन गेट का ताला टूटा देख स्वजन को सूचना दी, जिसके बाद जूही में रहने वाले रिश्तेदार व नौबस्ता पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। ठेकेदार के साले राहुल ने थाने में चोरी की तहरीर दी है।

राहुल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे जीजा रामस्वरूप बहन अंशिका और भांजा इशांत केदारनाथ में दर्शन करने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद देर रात चोर मुख्य गेट व अंदर कमरों के ताले तोड़कर अलमारी से करीब छह लाख के जेवर और डेढ़ लाख रुपये व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस तरह से घटना हुई है। इससे आशंका है कि चोरों को जीजा के बाहर जाने की जानकारी थी। नौबस्ता थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी