Coronavirus: सात हॉटस्पॉट अब ग्रीन जोन में शामिल, 21 दिन से सामने नहीं आया कोरोना संक्रमित केस

ग्रीन जोन में आने के बाद बैंक और दुकानें भी खुल सकेंगी और होम डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

By Edited By: Publish:Sat, 09 May 2020 01:53 AM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 09:42 AM (IST)
Coronavirus: सात हॉटस्पॉट अब ग्रीन जोन में शामिल, 21 दिन से सामने नहीं आया कोरोना संक्रमित केस
Coronavirus: सात हॉटस्पॉट अब ग्रीन जोन में शामिल, 21 दिन से सामने नहीं आया कोरोना संक्रमित केस

कानपुर, जेएनएन। 21 दिन से अधिक समय से कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आने पर सात हॉट स्पॉट क्षेत्र ग्रीन स्पॉट बना दिए गए हैं। इन क्षेत्रों से बेरीकेडिंग भी हटा ली गई है, अब इन इलाकों में जरूरी सामानों की दुकानों के साथ ही बैंक भी खुल जाएंगे। शहर के अन्य हिस्सों की तरह यहां के लोग अब बिना रोकटोक होम डिलीवरी के माध्यम से सामान मंगवा सकेंगे। जरूरी सामान बनाने वाले कारखानों में काम शुरू करने की छूट भी मिल सकती है। इसके बाद कारखाना मालिक उद्योग विभाग से अनुमति लेकर काम कर सकेंगे।

जिले में कुल 34 हॉट स्पॉट थे, इनमें सात को ग्रीन स्पॉट में तब्दील कर दिया गया है। शेष 27 हॉट स्पॉट का पुनर्गठन करते हुए उनमें 18 हॉट स्पॉट और दो ऑरेंज स्पॉट बनाए गए हैं। हॉट स्पॉट से ग्रीन स्पॉट में आने के बाद यहां के लेागों ने राहत की सांस ली है। प्रशासन की ओर से शुक्रवार सुबह कुछ शर्तो के साथ इन इलाकों में छूट दी गई। इस दौरान लोगों से लॉकडाउन और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की गई। इन क्षेत्रों में लोग घरों से सब्जी, दूध व अन्य खाद्य सामग्री खरीदने के लिए निकले। कुछ स्थानीय दुकानें भी खुली। हालांकि घाटमपुर, सजेती और सुफ्फा मस्जिद में बहुत अधिक ढील नहीं दी गई है।

यह हॉट स्पॉट बने हैं ग्रीन स्पॉट

सजेती स्थित बरीपाल स्थित बड़ी मस्जिद घाटमपुर स्थित कजियाना मस्जिद और रहमानिया मस्जिद बाबूपुरवा स्थित सुफ्फा मस्जिद और बिलाल मस्जिद क्षेत्र नौबस्ता स्थित नसीमाबाद मस्जिद चमनगंज का हलीम कॉलेज क्षेत्र

क्या कहते हैं बाशिंदे

जल्द ही पूरे शहर से कोरोना का संक्रमण खत्म हो ताकि लोग पहले की तरह अपना जीवन व्यतीत कर सके। -बबलू, मछरिया, नौबस्ता ग्रीन स्पॉट होने के बाद भी हमें नियमों का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर दोबारा कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। -मो. नदीम, मछरिया, नौबस्ता ऊपर वाले से दुआ है कि शहर से जल्द ही कोरोना का संक्रमण समाप्त हो ताकि हम अपनों के साथ मिलकर ईद मना सकें। -मुजस्सिम खान, बाबूपुरवा ग्रीन स्पॉट होने पर काम करने की छूट मिलेगी। हालांकि इसके लिए लोगों को कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा। -इन्तेजार हुसैन, बाबूपुरवा
chat bot
आपका साथी