एचएएल टाउनशिप में रास्ता बंद करने के विरोध में हंगामा

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी एचएएल टाउनशिप में रास्ता बंद करने के विरोध में जनता ने सड़क पर उतर कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 05:22 PM (IST)
एचएएल टाउनशिप में रास्ता बंद करने के विरोध में हंगामा
एचएएल टाउनशिप में रास्ता बंद करने के विरोध में हंगामा

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी एचएएल टाउनशिप में रास्ता बंद करने के विरोध में जनता ने सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा काटा। सालों से आवागमन के लिए प्रयोग में लाये जा रहे रास्ते को बंद किये जाने से लोग नाराज थे। सीओ कैंट व चकेरी पुलिस ने एचएएल अधिकारियों से बातचीत के बाद रास्ता खुलवाया तो लोग सड़क से हटे।

एचएएल टाउनशिप में क्षेत्रीय लोगों ने रविवार सुबह देखा तो पुरानी कालोनी व टटियन गाव को जोड़ने वाली सड़क का गेट बंद कर दिया गया था। मार्ग बंद होने से यहाँ रहने वाले लोग आक्त्रोशित होकर गेट के सामने ही सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इलाकाई राहुल सिंह, मयंक, सोनू का कहना था कि इतने सालों से लोग इसी रास्ते से आते जाते है। अधिकारियों ने बिना कुछ बताए रास्ता बंद कर दिया अब लोग जाएंगे किधर से। मौके पर सीओ कैंट अजित सिंह व चकेरी पुलिस पहुंची। काफी समझने व एचएएल अधिकारियों से बात के बाद रास्ता खोल दिया गया। जिसके बाद लोग सड़क से हटे। तय हुआ है कि आगे मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में एचएएल अधिकारियों से इस सम्बंध में बात होगी, तब तक रास्ता खुला रहेगा।

chat bot
आपका साथी