नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ मारकर लूटा, युवकों ने पहचाना तो दबोचा गया एक लुटेरा Kanpur News

सुबह एटीएम से पैसे निकाल कर फीस जमा करने रामा मेडिकल कॉलेज जा रही थी पीडि़ता।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 01:29 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 01:29 PM (IST)
नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ मारकर लूटा, युवकों ने पहचाना तो दबोचा गया एक लुटेरा Kanpur News
नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ मारकर लूटा, युवकों ने पहचाना तो दबोचा गया एक लुटेरा Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। बेखौफ लुटेरों की वजह से सड़क पर निकलना भी दुश्वार हो गया है। वे आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में घटना को अंजाम दे रहे हैं। महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को लुटेरों ने बिठूर थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर एक नर्सिंग छात्रा को अपना शिकार बनाया। लुटेरों ने छात्रा दिनदहाड़े छात्रा को थप्पड़ मार कर 7150 रुपये और मोबाइल लूट लिया। हालांकि छात्रा ने बिना डरे शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास खेल रहे युवक दौड़ पड़े। उन्होंने काफी देर तक पीछा किया पर लुटेरे हाथ नहीं आए। हालांकि युवकों ने उन्हें पहचान लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक लुटेरे को उसके घर से दबोच लिया।

मंधना चौराहे के पास पीछे से आए थे दोनों लुटेरे

कन्नौज के हरपालपुर निवासी रावेन्द्र पाल खेती बाड़ी का काम करते हैं। उनकी बेटी नीतू पाल उर्फ बेबी रामा मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग कोर्स कर रही है। वह मंधना गुरहा में किराए के मकान में रहती है। शुक्रवार सुबह वह मंधना चौराहे के पास स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालकर फीस जमा करने कॉलेज जा रही थी। तभी मंधना जीटी रोड चेकपोस्ट के सामने पीछे से दौड़कर आए दो लुटेरों ने नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ मार कर मोबाइल के साथ ही मोबाइल के कवर में रखे 7150 रुपये लूट लिए और भाग निकले।

दूसरा आरोपित फरार, पुलिस दे रही दबिश

अचानक हुई घटना से छात्रा चिल्ला पड़ी तो पास में खेल रहे युवकों ने दौड़ाया लेकिन लुटेरे भाग खड़े हुए। हालांकि युवकों ने उनकी पहचान मंधना वर्तियान निवासी बाबी कुरील व मुन्ना कठेरिया उर्फ सन्नी के रूप में कर ली। छात्रा ने मंधना चौकी में सूचना दी तो चौकी इंचार्ज अनूप कुमार सिंह ने युवकों की निशानदेही पर एक आरोपित मुन्ना कठेरिया उर्फ सन्नी को घर से मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। अभी दूसरा आरोपित बाबी फरार है, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 

chat bot
आपका साथी