Accident in UP: कानपुर-सागर हाईवे पर दुर्घटना, पेड़ से टकराई कार, कथावाचक समेत तीन घायल

छतरपुर निवासी प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि वह कथावाचक श्यामसुंदर दास व प्रभाकर मिश्रा को लेकर छतरपुर जा रहे थे। महोबा पार कर श्रीनगर थानाक्षेत्र के सूरा चौकी के पास पहुंचे कि उन्हें झपकी आ गई। इससे पता नहीं चला कि कार कब सड़क से उतर गई।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 08:11 PM (IST)
Accident in UP: कानपुर-सागर हाईवे पर दुर्घटना, पेड़ से टकराई कार, कथावाचक समेत तीन घायल
महोबा अस्पताल में घायल चालक से जानकारी करती पुलिस।

महोबा, जेएनएन। कानपुर-सागर हाईवे पर सूरा पुलिस चौकी के पास बुधवार सुबह करीब पांच बजे स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई। हादसे में अयोध्या के रहने वाले कथावाचक 50 वर्षीय श्यामसुंदर दास, जिला गोंडा के थाना मोतीगंज मुहल्ला सिसवरिया के 30 वर्षीय प्रभाकर मिश्रा, मध्य प्रदेश के छतरपुर के डेरी रोड के कार चालक 46 वर्षीय प्रेम कुमार ङ्क्षसह घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर कथावाचक और चालक को झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। 

छतरपुर निवासी प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि वह कथावाचक श्यामसुंदर दास व प्रभाकर मिश्रा को लेकर छतरपुर जा रहे थे। महोबा पार कर श्रीनगर थानाक्षेत्र के सूरा चौकी के पास पहुंचे कि उन्हें झपकी आ गई। इससे पता नहीं चला कि कार कब सड़क से उतर गई। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे तेजरफ्तार स्कार्पियो लहराते हुए रोड किनारे घूम गई और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद कार महोबा की ओर घूम गई। गनीमत थी कि उस वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं आ रहा था। सूचना पर श्रीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला अस्पताल से दो लोगों को झांसी रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी