रिटर्न भरने की गड़बड़ियां रिफंड में बनी समस्या

निर्यात रिफंड को लेकर परेशान उद्यमियों को परेशानी से बचाने के लिए अधिकारी प्रयास में जुटे हैं लेकिन समस्यायें हैं जो कम होने का नाम नहीं ले रही ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 04:40 PM (IST)
रिटर्न भरने की गड़बड़ियां रिफंड में बनी समस्या
रिटर्न भरने की गड़बड़ियां रिफंड में बनी समस्या

जागरण संवाददाता, कानपुर : निर्यात रिफंड को लेकर परेशान उद्यमियों को परेशानी से बचाने के लिए सीमा शुल्क विभाग ने निर्यात रिफंड पखवाड़ा की तैयारी की है। विभाग के मुताबिक रिटर्न भरने में गड़बड़ियों की वजह से यह समस्या आ रही है और लोगों को अपने रिफंड नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए 31 मई से 14 जून के बीच निर्यात रिफंड पखवाड़ा चलाया जाएगा, जिसमें रिटर्न में भरी गईं गड़बडि़यों को दूर किया जाएगा।

सीमा शुल्क विभाग का मानना है कि रिफंड दावों में आने वाली विसंगतियों के लिए निर्यातकों की अपर्याप्त जानकारी दोषी है। इसके अलावा कई बार वे जीएसटी रिटर्न में प्रविष्टि करते समय असावधानी बरतते हैं। सबसे ज्यादा गड़बड़ियां शिपिंग बिल में इनवाइस संख्या, कर योग्य वैल्यू तथा आइजीएसटी के भुगतान की जीएसटीआर 1 व टेबल 6-ए में अंतर की हैं। इसी तरह गेट वे आदि की समस्याएं हैं। निर्यातकों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सीमा शुल्क आयुक्तालय ने क्षेत्रीय उपायुक्त व सहायक आयुक्त को गड़बड़ी दूर करने के लिए कहा है। साथ ही जिन मामलों में लोगों को दिक्कतें हो रही उनका भी जल्द ही निपटान करने के निर्देश दिए हैं।

--------------

कानपुर में दो आइडीसी

कानपुर में इनलैंड कंटेनर डिपो पनकी और इनलैंड कंटेनर डिपो जूही रेलवे यार्ड हैं। इन दोनों स्थानों के लिए उपायुक्त जीसी यादव से संपर्क किया जा सकता है। उनका मोबाइल नंबर 9919647200 है।

----------

'सीमा शुल्क ने आइजीएसटी रिफंड के मामलों को तेजी से निपटाने का निर्णय लिया है। इसीलिए गुरुवार से निर्यात रिफंड पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है।'

- शिव कुमार शर्मा, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण), उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड।

chat bot
आपका साथी