पढ़ें खेलकूद की खबरें संक्षेप में

कानपुर जिला खो-खो संघ द्वारा मंगलवार को डीपीएस नगर निगम इंटर कॉलेज नवाबगंज में खो-खो का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:27 AM (IST)
पढ़ें खेलकूद की खबरें संक्षेप में
पढ़ें खेलकूद की खबरें संक्षेप में

कानपुर : जिला खो-खो संघ द्वारा मंगलवार को डीपीएस नगर निगम इंटर कॉलेज नवाबगंज में खो-खो कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों से करीब 45 खेल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ संघ के सचिव अजय शंकर दीक्षित व प्राचार्य नंद किशोर मिश्रा ने किया। उप्र खो-खो कमेटी के कोआर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने बताया कि खो-खो खेल एशियाई खेलों में शामिल हो गया है। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षकों को खेल के नए नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह, सह सचिव विपिन सोनकर, शिवलाल आदि उपस्थित रहे। - जासं

---------------

सुपीरियर में 450 से ज्यादा आवेदन हुए

कानपुर : जूनियर क्रिकेटरों को मंच देने वाली सुपीरियर क्रिकेट लीग फॉर अंडर-14 में इस बार लगभग 450 से ज्यादा खिलाड़ियों ने आवेदन किया। सुपीरियर कप के लिए पालिका स्टेडियम, साउथ मैदान में निश्शुल्क फार्म वितरण किया गया था। सुपीरियर के सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि इस बार हर टीम में दो बालिका वर्ग की खिलाड़ी खेलेंगी। नवंबर के पहले सप्ताह में ट्रायल प्रक्रिया का आयोजन होगा। इस बार लीग में बेटियों को प्रमुखता दी जाएगी। जासं ---------------

एसपी पूर्वी को दिया गया अग्रकुल गौरव सम्मान

कानपुर : श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समिति द्वारा एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल को प्रशासनिक सेवाओं में बेहतर कार्य के लिए अग्रकुल सम्मान से सम्मानित किया गया। समिति की ओर से प्रतिवर्ष सराहनीय कार्य करने वालों को यह सम्मान दिया जाता है। राजकुमार अग्रवाल को शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाने के चलते सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में समिति अध्यक्ष गुर प्रसाद अग्रवाल, मंत्री एवं संयोजक मनीष दर्पण, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल रवींद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। जासं

chat bot
आपका साथी