रसूल ने शुरू किया था बेटी बचाओ अभियान

जागरण संवाददाता, कानपुर : अल्लाह के रसूल पैगंबर मोहम्मद साहब ने ही बेटियों को बचाने का अभियान शुरू क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 10:12 PM (IST)
रसूल ने शुरू किया था बेटी बचाओ अभियान
रसूल ने शुरू किया था बेटी बचाओ अभियान

जागरण संवाददाता, कानपुर : अल्लाह के रसूल पैगंबर मोहम्मद साहब ने ही बेटियों को बचाने का अभियान शुरू किया।

रविवार को ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल की ओर से चिश्ती नगर में जलसा आयोजित किया गया, जिसमें ये बात काउंसिल के महामंत्री मौलाना हाशिम अशरफी ने कही। उन्होंने कहा कि इस्लाम ने बेटियों को बहुत इज्जत बख्शी है। अल्लाह के रसूल ने फरमाया कि शराब, जुआ, महिलाओं पर जुल्म, कमजोर का हक मारना छोड़ें और पड़ोसियों से अच्छा बर्ताव करें। समाज की बिगड़ती तस्वीर के पीछे यही बुराइयां शामिल हैं, इन बुराइयों से दूर रहकर ही सकून की जिंदगी गुजारी जा सकती है। हाफिज कारी शारिक रजा ने भी जलसे को खिताब किया। संचालन कारी नियाज अशरफी व मोहम्मद शाह आजम बरकाती ने किया। कारी मिनहाज उद्दीन ने कुरआन पाक की तिलावत की। मौलाना खुर्शीद अहमद, हाफिज नदीम ने नातिया कलाम पेश किया।

----------------

इंसेट..

जनाबे फातिमा को याद किया

नवाबगंज बड़ी करबला में रसूल की बेटी जनाबे फातिमा जहरा की शहादत की याद में मजलिस पढ़ी गई। रविवार को ऑल इंडिया शिया युवा यूनिट व शिया युवा वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित मजलिस में मौलाना शब्बर हुसैन ने विचार रखे। हैदर कानपुरी, दानिश ने नौहाख्वानी की। संचालन अबूजर काजमी ने किया। संयोजक नायाब आलम रहे। शारिब अब्बास, तकी रजा, मोहम्मद रजा, आमिर अब्बास आदि थे।

chat bot
आपका साथी