शिवमंगल जौहरी किटबा के अध्यक्ष, राजकुमार बने महामंत्री

कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की पूरी कमेटी निर्विरोध घोषित की गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 08:08 PM (IST)
शिवमंगल जौहरी किटबा के अध्यक्ष, राजकुमार बने महामंत्री
शिवमंगल जौहरी किटबा के अध्यक्ष, राजकुमार बने महामंत्री

शिवमंगल जौहरी किटबा के अध्यक्ष, राजकुमार बने महामंत्री

जासं, कानपुर : कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (किटबा) की वार्षिक आम सभा में रविवार को नई कमेटी की घोषणा की गई। यह पूरी कमेटी निर्विरोध जीत कर आई है। इसमें शिवमंगल जौहरी को अध्यक्ष और राजकुमार गुप्ता को महामंत्री घोषित किया गया। इसके साथ ही पूरी कमेटी की घोषणा की गई।

नामांकन के दिन ही सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन किया गया था। इसलिए उसी दिन सभी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था। इसमें प्रदीप कुमार द्विवेदी उपाध्यक्ष, अवनीश कुमार मिश्रा प्रशासनिक मंत्री, शिवाकांत तिवारी सांस्कृतिक मंत्री, अभिलाष किशोर बाजपेई वित्त मंत्री, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव पुस्तकालय मंत्री, अंकुर गोयल क्रीडा मंत्री घोषित हुए। इसके साथ 12 कार्यकारिणी सदस्य भी घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी डीसी शुक्ला ने सभी के निर्विरोध जीतने की घोषणा दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने की। संचालन महामंत्री विमल बाजपेई ने की। कार्यक्रम में संतोष गुप्ता, प्रदीप रायजादा, डीएस सिन्हा, गोविन्द कृष्णा, अतुल मेहरोत्रा, शैलेंद्र सचान, विशाल खन्ना रहे।

chat bot
आपका साथी