रात में सड़कों पर घूमते दिखे तो रोकेगी पुलिस, रोजाना इतने घंटे तक की जाएगी चेकिंग Kanpur News

सर्दियों का मौसम शुरू होने पर एसएसपी ने थानेदारों को दिए आदेश कुर्की के बावजूद फरार अपराधियों की तलाश को गठित होगी टीम।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 11:10 PM (IST)
रात में सड़कों पर घूमते दिखे तो रोकेगी पुलिस, रोजाना इतने घंटे तक की जाएगी चेकिंग Kanpur News
रात में सड़कों पर घूमते दिखे तो रोकेगी पुलिस, रोजाना इतने घंटे तक की जाएगी चेकिंग Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही शासन से रात्रिगश्त बढ़ाने के निर्देश आए हैं। शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसएसपी अनंत देव ने सभी अधिकारियों व थानेदारों को रात 11 से तड़के चार बजे तक गश्त के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान सड़कों पर घूमने वालों से पूछताछ की जाए और संदिग्धों को हिरासत में लिया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि जनता से संयमित व मर्यादित व्यवहार न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। रात ही नहीं दिन में भी चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अपराध समीक्षा बैठक में इन्हीं घटनाओं को पूरी तरह रोकने के लिए प्लान बनाया गया। एसएसपी अनंत देव ने कहा कि जिस चौकी या थाना क्षेत्र में घटनाएं बढ़ीं, उस चौकी प्रभारी व थानेदार के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। वर्ष 2006 से अब तक लूट, चोरी व डकैती के अपराधियों के खिलाफ सत्यापन अभियान भी शुरू कराया जाए। उन्होंने टॉप 10 की नई सूची बनाने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए। उन पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाने के लिए कहा, जिनकी संपत्ति कुर्क हो चुकी है। उनके जमानतदारों का सत्यापन भी करने के लिए कहा। इससे पूर्व उन्होंने सैनिक सम्मेलन में जवानों को योग की महत्ता समझाई और ड्यूटी के तनाव को दूर भगाने के गुर सिखाए। बैठक में सभी एसपी, क्षेत्राधिकारी व थानेदार रहे।

'पानी रे पानी, संजीवनी है पानी'

क्राइम मीटिंग से पूर्व आरोग्य भारत के सुनील मंगल ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पानी की महत्ता बताकर जल संचयन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पानी तमाम रोगों को दूर करने में सहायक है। इसलिए पानी बचाएं। आरओ के बर्बाद हो रहे पानी को बर्तन, कपड़े धोने में, पेड़ पौधों की सिंचाई में उपयोग करें। वाशरूम में मग का इस्तेमाल करें और बाल्टी में पानी भरकर नहाएं। इससे जितना जरूरत होगा, उतना ही पानी का इस्तेमाल करेंगे। वहीं योगाचार्य डॉ. रवींद्र पोरवाल ने सभी को निरोग रहने के लिए योग व आसनों को सिखाया। एसपी पूर्वी आदि अधिकारियों ने मंच पर योगासन किए। 

chat bot
आपका साथी