होली में पुलिस बढ़ाए गश्त, नाइट विजन कैमरे लगाएं उद्यमी

होली करीब आने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औद्योगिक इकाइयां चिंतित हैं। शहर में होली का त्यौहार सात दिन का होता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 01:43 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:09 AM (IST)
होली में पुलिस बढ़ाए गश्त, नाइट विजन कैमरे लगाएं उद्यमी
होली में पुलिस बढ़ाए गश्त, नाइट विजन कैमरे लगाएं उद्यमी

जागरण संवाददाता, कानपुर : होली करीब आने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औद्योगिक इकाइयां चिंतित हैं। शहर में होली का त्यौहार सात दिन का होता है। इस समय अंतराल में उद्योग धंधे बंद हो जाते हैं और प्रश्न उठता है उनकी सुरक्षा का। होली के समय चाक चौबंद व्यवस्था के लिए सोमवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व पुलिस प्रशासन के बीच बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों ने पुलिस से होली के दौरान गश्त बढ़ाने की मांग की जबकि पुलिस ने इकाइयों की सुरक्षा के लिए उद्यमियों का सहयोग भी मांगा। पुलिस-प्रशासन ने उनसे नाइट विजन कैमरे लगाने की अपील की।

पनकी स्थित एसोसिएशन के भवन में हुई बैठक में यह बात सामने आई कि इस क्षेत्र में कबाडि़यों की संख्या बहुत है। बैठक का संचालन करते हुए एसोसिएशन के कानपुर चैप्टर के चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने कहा कि होली में औद्योगिक क्षेत्र चार दिन के लिए पूरी तरह बंद हो जाता है। ऐसे में यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की जरूरत होती है। संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण कुमार खेत्रपाल ने औद्योगिक क्षेत्र में सुबह पांच बजे से दस बजे तक कबाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने कहा कि सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी। इसमें आपकी भागीदारी भी जरूरी है। औद्योगिक इकाइयों पर नाइट विजन कैमरा लगाने के साथ उद्यमी यह लिखवा दें कि आप कैमरे की नजर में हैं। इससे पुलिस को सहायता मिलेगी। उन्होंने पनकी थाना प्रभारी विनोद कुमार को कबाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय शुक्ला ने कहा कि कई इकाइयों पर नाइट विजन कैमरे लगे हुए हैं जहां नहीं हैं वहां उद्यमी लगवाएंगे। बैठक में दिनेश बरासिया, जय हेमराजानी, रामजी सेठ, एलडी रूपानी व विकास अग्रवाल समेत अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी