Pintu Sengar Murder: बसपा नेता पिंटू सेंगर को 7.65 बोर की फैक्ट्री मेड पिस्टल से मारी गईं गोलियां

लालबंगले में तिवारीपुर की सड़क पर अचानक गोलियां बरसीं तो लोग सहम गए और दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 11:39 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 11:39 AM (IST)
Pintu Sengar Murder: बसपा नेता पिंटू सेंगर को 7.65 बोर की फैक्ट्री मेड पिस्टल से मारी गईं गोलियां
Pintu Sengar Murder: बसपा नेता पिंटू सेंगर को 7.65 बोर की फैक्ट्री मेड पिस्टल से मारी गईं गोलियां

कानपुर, जेएनएन। बसपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर की हत्या की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है और पुलिस बिंदुवार घटना की पड़ताल कर रही है। पुलिस को हत्यारे शातिर और पेशेवर लग रहे हैं, फॉरेंसिंक की जांच में सामने आया है कि 7.65 बोर की फैक्ट्री मेड पिस्टल से गोलियां मारी गई हैं। पुलिस को मौके से दस खोखे बरामद हुए हैं और घटना को सुनियोजित मान रही है।

पहली गोली चलने पर लगा कि टायर फटा

तिवारीपुर की उस सड़क के साथ ही आशियाना कॉलोनी में भी पूरी तरह सन्नाटा था, शनिवार की दोपहर के एक बजे थे और लोग घरों में आराम कर रहे थे। सपा नेता के घर के पास मेडिकल स्टोर बंद करके संचालक चला ही था कि तभी कार से पिंटू सेंगर पहुंचे। पास में चाय की गुमटी में ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोग बैठे थे। इस बीच पहली गोली चली तो लोगों ने सोचा कि शायद गाड़ी का टायर फटा। जैसे ही गुमटी से निकलकर देखा तो बाइक सवारों ने पिंटू पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। नजारा देख ई-रिक्शा चालक व दोनों अन्य लोग गली में भाग निकले। चाय विक्रेता भी तिवारीपुर में स्कूल की ओर भागा। फोटोकॉपी की दुकान से युवक ने झांककर देखा लेकिन बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सका। उसने तुरंत दुकान का शटर गिरा दिया। बाइक सवार दो बदमाश गुमटी के पास तक आए और बाइक मोड़कर वापस हाईवे की सर्विस लेन की ओर फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि बदमाशों ने 12 से ज्यादा गोलियां चलाईं, उनके हाथ में छोटी पिस्टल थीं। एक के हाथ में तमंचा था, भागते समय कई राउंड हवाई फायर भी किए।

7.65 बोर की लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोलियां

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की, इससे पहले पुलिस आसपास पड़े कारतूस के खोखे समेट चुकी थी। फॉरेंसिक टीम के आते ही दारोगा ने 10 खोखे टीम को दे दिए। जांच करने पर पता लगा कि सभी 7.65 बोर के थे। फॉरेंसिक विशेषज्ञों का मानना है कि गोलियां फैक्ट्री मेड (लाइसेंसी) पिस्टल से चलाई गईं। सीने, पेट, पैर, कमर, कोहनी और कंधे पर गोलियों के करीब 14 जख्म मिले हैं। कोहनी और बाएं कूल्हे के पास गोली सटाकर मारी गई थी, जबकि अन्य गोलियां चार से आठ फीट की दूरी से चलाई गईं। आसपास के लोगों ने भी पुलिस को बताया कि बदमाश फायरिंग कर रहे थे तो उनके हाथ में छोटी चमकती हुई पिस्टल थीं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि वारदात सुनियोजित थी। हत्या में सुपारी किलर का प्रयोग किया गया।

छह से ज्यादा थी बदमाशों की संख्या

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने गोलियां चलाईं। जब बदमाश ङ्क्षपटू पर गोलियां बरसा रहे थे, उस वक्त हाईवे की ओर जाने वाली सड़क पर एक स्कूटी और एक बाइक भी रुकी थी। दोनों पर कुछ युवक और बैठे थे। वारदात के बाद जब हत्यारे हाईवे की ओर भागे तो उनके साथ-साथ वे भी गए। माना जा रहा है कि वे बदमाश हत्यारों को बैकअप दे रहे थे। 

यह भी पढ़ें :-बसपा नेता पिंटू सेंगर की दिनदहाड़े हत्या, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर के बाहर मारी गई गोली

chat bot
आपका साथी