सीएसजेएमयू में शुरू होने जा रहे फिजियोथेरिपी व योग पाठ्यक्रम, प्रवेश के लिए 15 तक करें आवेदन

तीन नए कोर्स के साथ शुरू होगा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज का नया सत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड हुई जानकारी मेरिट से मिलेगा दाखिला।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 09:50 AM (IST)
सीएसजेएमयू में शुरू होने जा रहे फिजियोथेरिपी व योग पाठ्यक्रम, प्रवेश के लिए 15 तक करें आवेदन
सीएसजेएमयू में शुरू होने जा रहे फिजियोथेरिपी व योग पाठ्यक्रम, प्रवेश के लिए 15 तक करें आवेदन

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज में संचालित फिजियोथेरिपी व योग समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र छात्राएं 15 मई तक (\Rwww.kanpuruniversity.org) वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष से विवि स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (एमपीटी), मास्टर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी (एमएससी-एमएलटी) व स्नातक का नया (बीएससी-योग) पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है।

हेल्थ साइंसेज के समन्वयक डॉ. प्रवीण कटियार ने बताया कि उत्तर भारत में योग में पाठ्यक्रम संचालित करने वाला यह पहला विश्वविद्यालय होगा। आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा होगी, जिसकी मेरिट पर दाखिला मिलेगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश संबंधित जानकारी अपलोड कर दी गई है।

इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा दाखिला

-बीपीटी के लिए 12वीं पास (50 फीसद अंक व एससी-एसटी 45 फीसद) : 60 सीटें

-बीएससी एमएलटी के लिए बायो विषय के साथ 12वीं पास (50 फीसद अंक व एससी-एसटी 45 फीसद) : 60 सीटें

-बीएससी मेडिकल माइक्रो बायलोजी के लिए जंतु, वनस्पति व रसायन विज्ञान (50 फीसद अंक व एससी-एसटी 45 फीसद) : 40 सीटें

-बीएससी इन ह्यूमन न्यूट्रीशन के लिए विज्ञान एवं गणित अथवा गृह विज्ञान के साथ (45 फीसद अंक व एससी-एसटी 40 फीसद) : 40 सीटें

-बीएससी इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 12वीं किसी भी संकाय से (45 फीसद अंक व एससी-एसटी 40 फीसद) : 40 सीटें

-बीएससी योगा के लिए 12वीं किसी भी संकाय से (45 फीसद अंक व एससी-एसटी 40 फीसद) : 40 सीटें

-एमपीटी के लिए बीपीटी 55 फीसद व एसससी-एसटी 50 फीसद : 10 सीटें

-एमएससी एमएलटी के लिए बीएससी एमएलटी 55 फीसद व एसससी-एसटी 50 फीसद : 30 सीटें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी