यूपी कैटेट : ऑनलाइन फार्म भरने की समय सीमा बढ़ी, जानें अब क्या है अंतिम तिथि

पांच अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे छात्र और छह तक जमा होगी फीस।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 10:45 AM (IST)
यूपी कैटेट : ऑनलाइन फार्म भरने की समय सीमा बढ़ी, जानें अब क्या है अंतिम तिथि
यूपी कैटेट : ऑनलाइन फार्म भरने की समय सीमा बढ़ी, जानें अब क्या है अंतिम तिथि

कानपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तारीख सोमवार को बढ़ा दी गई। अब छात्र पांच अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे जबकि फीस जमा करने की अंतिम तारीख छह अप्रैल कर दी गई है।

संशोधन के लिए होगा तीन दिन का समय

सीएसए कुलसचिव प्रोफेसर कृपा शंकर ने बताया कि आवेदन फॉर्म भरने के बाद छात्रों को संशोधन करने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 16, 17 व 18 मई को होगी। इस परीक्षा मेंं सफल छात्र-छात्राओं को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) समेत प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों की दो हजार पांच सौ 72 सीटों पर दाखिला मिलेगा। इसमें सीएसए की स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी की 755 सीटें शामिल हैं।

अयोध्या विवि में होगी प्रवेश परीक्षा

जिन छात्रों ने भूलवश गलत जानकारियां भर दी हैं, वह तीन दिन के अंदर यूपीकैटेट की वेबसाइट पर जाकर अपने नाम, कोर्स व कॉलेज की च्वाइस समेत अन्य जानकारियों को ठीक कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या कराने जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर कृषि, पशुपालन, मत्स्यकीय, गृह विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी समेत स्नातक, स्नातकोत्तर व शोध कक्षाओं में प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए कानपुर के अलावा लखनऊ, बनारस, फैजाबाद, मेरठ व बांदा में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रवेश लेने वाले छात्रों का सत्यापन वीडियो रिकार्डिंग के जरिये होगा। सफल छात्रों की वीडियो रिकार्डिंग काउंसिलिंग के दौरान संबंधित विश्वविद्यालय भेजी जाएगी और बायोमीट्रिक सत्यापन भी होगा।

इन विश्वविद्यालयों में मिलेगा दाखिला चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर व उसके अंतर्गत आने वाले इटावा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज व लखीमपुर कृषि महाविद्यालय। मान्यवर कांशीराम कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा। नरेद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या व इससे जुड़े कृषि महाविद्यालय आजमगढ़, कृषि इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज। सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।

chat bot
आपका साथी