CSA : अब शाम पांच बजे के बाद छात्रावास से बाहर नहीं जा सकेंगी छात्राएं Kanpur News

नए नियम के तहत प्रतिबंध लगाने पर छात्राओं ने किया हंगामा बाहर से खाना भी नहीं मंगा सकेंगी परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 09:46 AM (IST)
CSA : अब शाम पांच बजे के बाद छात्रावास से बाहर नहीं जा सकेंगी छात्राएं Kanpur News
CSA : अब शाम पांच बजे के बाद छात्रावास से बाहर नहीं जा सकेंगी छात्राएं Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के छात्रावास से गिरने के बाद परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जहां एक ओर आने जाने वालों की गाड़ी का नंबर, नाम, पता व कारण नोट करने के बाद उन्हें परिसर में प्रवेश मिल रहा है वहीं सरोजनी छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब छात्राएं शाम पांच बजे के बाद छात्रावास से बाहर नहीं जा सकेंगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके बाहर से खाना मंगाने पर भी रोक लगा दी है। वह शनिवार व रविवार को ही विवि से बाहर जा सकेंगी। इस प्रतिबंध को लेकर छात्राओं ने बुधवार को गृह विज्ञान महाविद्यालय के सामने हंगामा किया। उनका कहना था कि कई छात्राएं बैंक, सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती हैं। ऐसे में उनकी तैयारी प्रभावित हो सकती है। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा के लिहाज से शाम पांच बजे के बाद अगर कोई उनसे मिलने आता है तो वार्डन से इजाजत, कक्षाओं व ट्रेनिंग में जाने से पहले संबंधित शिक्षक व विभागाध्यक्ष से लिखित इजाजत पर वह सहमत हैं पर जरूरत पडऩे पर पठन पाठन सामग्री व खाना समेत अन्य चीजेें लेने बाहर जाने का समय शाम पांच बजे तक निर्धारित करना अनुचित है। उन्होंने इस संबंध में गृह विज्ञान अधिष्ठाता प्रो. वेदरतन को ज्ञापन भी सौंपा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एचपी सिंह का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गई है। जरूरी काम से किसी को जाना हो तो उसे छूट मिलेगी।

chat bot
आपका साथी