कानपुर: अब हाइवे पर छापे के दौरान लाइव प्रशिक्षित होंगे वाणिज्य कर सचल दल, चुने गए 150 अधिकारी

वाणिज्य कर विभाग ने पिछले माह विशेष अनुसंधान शाखा से जुड़े संयुक्त आयुक्त व उपायुक्तों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया था। इसके बाद अब विभाग सचल दल से जुड़े अधिकारियों खासकर सहायक आयुक्तों को प्रशिक्षित करने जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह आनलाइन होगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 07:48 PM (IST)
कानपुर: अब हाइवे पर छापे के दौरान लाइव प्रशिक्षित होंगे वाणिज्य कर सचल दल, चुने गए 150 अधिकारी
15 से 17 नवंबर तक चलेगा सचल दल के 150 सहायक आयुक्तों का प्रशिक्षण। प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। वाणिज्य कर विभाग अब प्रदेश भर में अपने सचल दल के अधिकारियों को हाइवे पर उनकी तैनाती के स्थान पर ही प्रशिक्षित करने जा रहा है। इसके लिए वाणिज्य कर विभाग ने सचल दल के 150 अधिकारियों को चुना है। ये अधिकारी हाईवे पर अपनी ड्यूटी पर भी रहेंगे और वहीं अपनी कार्रवाई के दौरान वह प्रशिक्षित भी होंगे। इस दौरान उन्हें अपने कैमरे भी आन रखने होंगे ताकि मुख्यालय में बैठे अधिकारी भी देख सकें, कि वे कैसे मामलों को हैंडल कर रहे हैंं। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से इनफोर्समेंट से जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जा रहा है। प्रशिक्षण 15 से 17 नवंबर के बीच पूरे प्रदेश में एक साथ चलेगा। 

वाणिज्य कर विभाग ने पिछले माह विशेष अनुसंधान शाखा से जुड़े संयुक्त आयुक्त व उपायुक्तों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया था। इसके बाद अब विभाग सचल दल से जुड़े अधिकारियों खासकर सहायक आयुक्तों को प्रशिक्षित करने जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह आनलाइन होगा। इसमें हाइवे पर जो जिस स्थान पर होगा, उसे वहीं प्रशिक्षित करने की तैयारी की गई है। इसमें अधिकारी अगर हाइवे पर किसी वाहन को पकड़ कर कार्रवाई करेंगे तो उस समय भी वे आनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ेंगे। संयुक्त आयुक्त राजेश प्रताप ङ्क्षसह चंदेल के मुताबिक यह आनलाइन प्रशिक्षण मोबाइल स्क्वायड में छापे की कार्रवाई के संबंध में है। उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि वे अपनी लोकेशन से ही मोबाइल, लैपटाप या वेबकैम के जरिए इस प्रशिक्षण में कनेक्ट होंगे। प्रशिक्षण का एक कारण यह भी है कि अधिकारी यह बताना चाहते हैं कि हाइवे पर छापे में पकड़े गए वाहन पर कार्रवाई करते समय क्या-क्या चीजें ध्यान रखीं जाएं।

chat bot
आपका साथी