ई-चालान होने पर पुलिस से भिड़ गई शिक्षक की मां, राहगीरों ने बनाया वीडियो Kanpur News

पुलिस ने मरियमपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान कार के शीशों पर काली फिल्म देखकर चालान किया।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 02:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 02:11 PM (IST)
ई-चालान होने पर पुलिस से भिड़ गई शिक्षक की मां, राहगीरों ने बनाया वीडियो Kanpur News
ई-चालान होने पर पुलिस से भिड़ गई शिक्षक की मां, राहगीरों ने बनाया वीडियो Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। मरियमपुर चौराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ऑनलाइन ई चालान होने पर गोविंदनगर निवासी शिक्षक की मां पुलिसवालों से भिड़ गर्इं। अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर हंगामा काट दिया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराकर वापस कार में बिठाकर भेजा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोविंद नगर निवासी शिक्षक अपनी मां के साथ कार से काकादेव जा रहे थे। मरियमपुर चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने कार के शीशों पर काली फिल्म देखकर रोक लिया और काली फिल्म उतारने लगे। इस दौरान थाने के एसएसआइ ने मोबाइल एप पर फोटो खींचकर उनका ई-चालान कर दिया। इसपर कार से उतरकर शिक्षक की मां ने पुलिसवालों को अनाप शनाप करने लगीं।

अभद्रता का आरोप लगाकर अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया। इसपर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद बाकी सिपाहियों ने उन्हें शांत कराया। पूरी घटना का राहगीरों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नजीराबाद के एसएसआइ ने बताया कि महिला ई चालान होने पर भड़क गई थीं, उन्हें समझाकर शांत करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी