सीवर भराव से गुस्साए लोग सड़क पर उतरे, कैंट रोड पर बंद कर दिया यातायात Kanpur News

वाहन सवारों ने निकलने का प्रयास किया तो महिलाओं ने धक्का देकर पीछे कर दिया।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 04:24 PM (IST)
सीवर भराव से गुस्साए लोग सड़क पर उतरे, कैंट रोड पर बंद कर दिया यातायात Kanpur News
सीवर भराव से गुस्साए लोग सड़क पर उतरे, कैंट रोड पर बंद कर दिया यातायात Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। चकेरी के ओम पुरवा में सीवर भराव की समस्या से परेशान लोग सड़क पर उतर आए। भीड़ ने लाल बंगला कैंट रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर यातायात बंद कर दिया। वाहन सवारों की निकलने को लेकर लोगों से नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

ओम पुरवा क्षेत्र में बीते तीन माह से सीवर भराव की समस्या है। कई बार शिकायत व धरना प्रदर्शन करने पर सीवर सफाई कर दी गई थी लेकिन कुछ दिन बाद हालत फिर वैसी होने से सीवर भरने लगता। शनिवार सुबह लोगों ने लाल बंगला बाजार से कैंट जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया। क्षेत्रीय रामबाबू, सुनीता, संगीता, अजय ने कहा कि सीवर सफाई हो और स्थाई हल निकाला जाए।

सड़क पर मानव श्रृंखला बनाए जाने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। निकलने की कोशिश कर रहे कुछ वाहन सवारों को महिलाओं ने धक्का देकर पीछे कर दिया तो कहासुनी भी होने लगी। जानकारी पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर लोगो को शांत कराया। इसके बाद लोग पार्षद शरद मिश्र के कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। पार्षद ने जलनिगम अधिकारियों से बातकर सीवर सफाई कराने की बात कही।

chat bot
आपका साथी