MLC Election Kanpur : शिक्षक मतदाताओं का उत्साह दोपहर बाद भी बरकरार

स्नातक निर्वाचन के लिए 24.39 प्रतिशत मतदाता अपने मतों का प्रयोग किया। सुबह इक्का दुक्का मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लाइन भी दिखाई दी हालांकि दोपहर बाद मतदाता घरों से निकले। जिसके बाद बूथों पर भीड़ बढ़ गई।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 30 Jan 2023 03:44 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jan 2023 03:44 PM (IST)
MLC Election Kanpur :  शिक्षक मतदाताओं का उत्साह दोपहर बाद भी बरकरार
MLC Election Kanpur : शिक्षक मतदाताओं का उत्साह दोपहर बाद भी बरकरार

कानपुर, जागरण ऑनलाइन टीम : स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव में शिक्षक मतदाताओं का उत्साह सुबह से ही देखने को मिला जो दोपहर बाद और बढ़ गया। स्नातक निर्वाचन की तुलना में शिक्षक निर्वाचन के लिए दोपहर दो बजे तक 41.26 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

स्नातक निर्वाचन के लिए 24.39 प्रतिशत मतदाता अपने मतों का प्रयोग किया। सुबह इक्का दुक्का मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लाइन भी दिखाई दी हालांकि दोपहर बाद मतदाता घरों से निकले। जिसके बाद बूथों पर भीड़ बढ़ गई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया अभी तक कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मतदान शाम चार बजे तक होगा। इस दौरान यदि मतदाता मतदान परिसर में पहुंच जाते हैं तो उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी