एलीवेटेड से ढाई गुना ज्यादा लंबे होंगे मेट्रो के भूमिगत स्टेशन

-80 मीटर लंबे हैं एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन 215 मीटर तक लंबे होंगे भूमिगत स्टेशन -

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 07:43 PM (IST)
एलीवेटेड से ढाई गुना ज्यादा लंबे होंगे मेट्रो के भूमिगत स्टेशन
एलीवेटेड से ढाई गुना ज्यादा लंबे होंगे मेट्रो के भूमिगत स्टेशन

नंबर गेम:::

-80 मीटर लंबे हैं एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन

-215 मीटर तक लंबे होंगे भूमिगत स्टेशन

-225 मीटर सबसे ज्यादा होगी नयागंज स्टेशन की लंबाई जागरण संवाददाता, कानपुर : मेट्रो के पहले कारिडोर में पहले सेक्शन के चारों भूमिगत स्टेशन अब आकार लेने लगे हैं। इसमें खास बात यह है कि ये भूमिगत स्टेशन एलीवेटेड स्टेशन के मुकाबले करीब ढाई गुना तक लंबे होंगे। एलीवेटेड स्टेशन की लंबाई मात्र 80 मीटर है तो वहीं भूमिगत स्टेशन 215 मीटर तक लंबे होंगे।

मेट्रो के प्राथमिक कारिडोर में एलीवेटेड रूट पर ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। एलीवेटेड स्टेशनों की लंबाई 80 मीटर तक है। वहीं, चार भूमिगत स्टेशनों का निर्माण कार्य भी जारी है। इसमें नवीन मार्केट और बड़ा चौराहा पर सबसे ज्यादा काम हो चुका है। नयागंज स्टेशन भी आकार लेने लगा है, वहीं चुन्नीगंज में कुछ दिन पहले ही काम शुरू हुआ है। इनमें चुन्नीगंज, नवीन मार्केट व बड़ा चौराहा स्टेशन की लंबाई 215 मीटर होगी। नयागंज स्टेशन सबसे लंबा 225 मीटर का होगा। इस तरह, चुन्नीगंज से नयागंज स्टेशन के बीच चार किलोमीटर की दूरी में प्लेटफार्म की ही लंबाई 870 मीटर तक होगी। वहीं, नवीन मार्केट, चुन्नीगंज व बड़ा चौराहा स्टेशन की चौड़ाई नयागंज से ज्यादा होगी। नयागंज स्टेशन की चौड़ाई 22.3 मीटर जबकि बाकी तीनों की 23 मीटर तक होगी।

एलीवेटेड स्टेशनों की बढ़ाई जा सकती है लंबाई

मेट्रो ने जो एलीवेटेड स्टेशन बनाए हैं, उनकी लंबाई जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है। इन्हें दोनों तरफ 30-30 मीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इस तरह ये स्टेशन 140 मीटर तक लंबे हो सकते हैं।

यहां बन रहे भूमिगत स्टेशन

नवीन मार्केट

बड़ा चौराहा

चुन्नीगंज

नयागंज

chat bot
आपका साथी