देवा शरीफ जा रहे दो यात्री हादसे का हुए शिकार, एक्सप्रेस-वे पर कार के नट बोल्ट कसते समय कंटेनर ने रौंदा

औरास थानाक्षेत्र के मैनीभावा खेड़ा गांव के पास गुरुवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार चलते समय लहर मार रही थी। इसपर चालक ने कार रोककर देखा तो पहिए के नट-बोल्ट ढीले थे जिस पर वह उन्हें कसने लगा और कार सवार लोग बाहर खड़े हो गए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 10:58 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 10:58 AM (IST)
देवा शरीफ जा रहे दो यात्री हादसे का हुए शिकार, एक्सप्रेस-वे पर कार के नट बोल्ट कसते समय कंटेनर ने रौंदा
मैनीभावा खेड़ा गांव के पास गुरुवार सुबह कैमरे में कैद घटना की फाेटो।

उन्नाव, जेएनएन। एक्सप्रेस-वे पर कार के पहिये के ढीले नट बोल्ट कस रहे लोगों को तेज रफ्तार कंटेनर रौंदते हुए चला गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं।

औरास थानाक्षेत्र के मैनीभावा खेड़ा गांव के पास गुरुवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार चलते समय लहर मार रही थी। इसपर चालक ने कार रोककर देखा तो पहिए के नट-बोल्ट ढीले थे, जिस पर वह उन्हें कसने लगा और कार सवार लोग बाहर खड़े हो गए। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर उन्हें रौंदते हुए निकल गया, जिससे वहां खड़े नईम पुत्र अलीमुद्दीन व कामरान पुत्र हकीमुद्दीन निवासी रतनपुर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद की मौत हो गई। वहीं, साथ रहे फरहान पुत्र सलीम निवासी रतनपुर शिकोहाबाद, हुसैन पुत्र कमरुद्दीन निवासी सिरसागंज थाना सिरसागंज व जाने आलम पुत्र अज्ञात निवासी शिकोहाबाद फीरोजाबाद घायल हो गए। घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से पीएचसी औरास में भर्ती कराया गया है। एसओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दूसरी कार से वहां पहुंचे हादसे का शिकार हुए लोगों के साथ रहे लोगों ने बताया कि वे लोग शिकोहाबाद से देवा शरीफ (बाराबंकी) धार्मिक स्थल जा रहे थे। वे लोग दूसरे वाहन से पीछे चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी