दोस्त की पत्नी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, सामने आई ये वजह

लाखों का कर्ज अदा न कर पाने पर उठाया कदम।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:30 PM (IST)
दोस्त की पत्नी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, सामने आई ये वजह
दोस्त की पत्नी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, सामने आई ये वजह

फतेहपुर, जेएनएन। थरियांव थाने के फैजुल्लापुर स्टेशन के समीप दोस्त की पत्नी के साथ एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। उनके पास मिले प्रपत्रों से महिला की शिनाख्त कानपुर देहात की निवासी के रूप में हुई। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि लाखों रुपये का उधार चुकता न कर पाने की वजह से दोनों ने ऐसा कदम उठा लिया है। हालांकि अभी यह वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई है और पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

ऐसे हुई कानपुर देहात के दंपती से पहचान

फतेहपुर जिले के बकेवर कस्बा निवासी 50 वर्षीय राजकुमार शुक्ला ने दो वर्ष पूर्व कानपुर देहात के कोढ़वा गांव में कौशल विकास सेंटर खोल था। यहां उसकी मुलाकात कृष्णकांत शुक्ला से हुई। दोस्ती काफी गहरी हो जाने पर राजकुमार का कृष्णकांत के घर आना जाना शुरू हो गया। घर आने जाने के चलते कृष्णकांत की पत्नी कुसुमलता से बातचीत शुरू हो गई। कारोबार बढ़ाने के लिए उसने कुसुमलता की मदद से क्षेत्र के कई लोगों से पांच से पंद्रह हजार रुपये उधार ले लिये। ये उधार रुपये दिलाने में कुसुमलता ने मध्यस्थता की। लाखों रुपये उधार होने के चलते देनदार कुसुमलता से तकादा करने लगे और घर पर आने लगे। इसपर कृष्णकांत ने भी राजकुमार से उधारी चुकाने के लिए दबाव बनाया।

रुपये देने की बात कहकर लेकर आया था कुसुमलता को

राजकुमार शुक्रवार को कुसमलता को यह कहकर अपने गांव लेकर आया कि घर में सारा रुपया दे देंगे। शनिवार की भोर पहर थरियांव थाने के फैजुल्लापुर रेलवे ट्रैक पर दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस पहुंची तो आधार कार्ड से महिला और पुरुष की शिनाख्त हुई। राजकुमार के पास एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने कुसुमलता के पति कृष्णकांत को घटना की जानकारी देकर बुलाया।

पति ने भयवश जान देने की बात कही

कानपुर देहात से कृष्णकांत शुक्ला ने पुलिस को बताया कि दो वर्षों में जान पहचान की वजह से राजकुमार को उसकी पत्नी लोगों से रुपये उधार दिलवा देती थी। रुपये अदा न हो पाने की वजह से भयवश उसने जान दे दी। राजकुमार की पत्नी राजकुमारी भी रोती बिलखती रही। ग्रामीणों में कुछ और चर्चा होती रही। हसवा चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि करीब डेढ़ लाख रुपये कर्ज को चुका न पाने की वजह से दोनों ने जान दी है। अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है। सुसाइड नोट में सिर्फ राजकुमार के हस्ताक्षर मिले हैं।

chat bot
आपका साथी