Lockdown : लखनऊ में कोचिंग पढ़ने वाले 118 छात्रों को चित्रकूट में छोड़ा, भूख-प्यास से हुए बेहाल

चित्रकूट प्रशासन ने भोजन कराने के बाद स्वास्थ्य जांच कराई आैर रोडवेज बस से घर भिजवाया।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 01:29 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 01:29 PM (IST)
Lockdown : लखनऊ में कोचिंग पढ़ने वाले 118 छात्रों को चित्रकूट में छोड़ा, भूख-प्यास से हुए बेहाल
Lockdown : लखनऊ में कोचिंग पढ़ने वाले 118 छात्रों को चित्रकूट में छोड़ा, भूख-प्यास से हुए बेहाल

चित्रकूट, जेएनएन। जनपद के शिवरामपुर कस्बे में शनिवार की सुबह अचानक 118 छात्रों का जत्था देखकर पुलिस का माथा ठनक गया। सभी छात्र भूखे-प्यासे थे, जिन्हें कतार में दूर-दूर बिठाकर पुलिस ने खाना और पानी दिया और फिर पूछताछ की। ये सभी छात्र मध्यप्रदेश के जिलों के रहने वाले हैं।

छात्रों ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों को बताया कि वे लखनऊ स्थित डिफेंस कैरियर एकेडमी में पढ़ते हैं। लॉकडाउन के चलते अभी तक लखनऊ की एकेडमी में रहते रहे, वहां राशन और खाने की व्यवस्था समाप्त हो गई। इसपर एकेडमी द्वारा उन्हें लोडर से मध्यप्रदेश के लिए भेज दिया गया लेकिन चालक सीमा सील होने की बात कहकर चित्रकूट में उतारकर चला गया। काफी दूर पैदल चलने से भूख और प्यास से बेहाल हो गए।

डीएम शेषमणि पांडेय व एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि शिवरामपुर में शनिवार भोर पहर करीब चार बजे लोडर से डिफेंस कैरियर एकेडमी के 118 छात्रों को छोड़ दिया गया था। सभी छात्रों की स्वास्थ्य जांच कराई गई है। छात्रों को भोजन व पानी दिए जाने के बाद मध्यप्रदेश सतना जिले के कलेक्टर से बातचीत करके सभी को रोडवेज बस से घरों के लिए भेजा गया है। प्रशासन द्वारा घर भेजने की व्यवस्था किए जाने पर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान छा गई और सभी जाते समय ताली बजाकर अफसरों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी