पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक के घर दिनदहाड़े लूटपाट

बर्रा में पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक परिवार कल्याण के घर दिनदहाड़े घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने असलहों के दम पर लूटपाट की। बिना मारपीट किए बदमाश ढाई लाख के जेवरात व नकदी लूट ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 01:01 AM (IST)
पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक के घर दिनदहाड़े लूटपाट
पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक के घर दिनदहाड़े लूटपाट

जागरण संवाददाता, कानपुर : बर्रा में पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक परिवार कल्याण के घर दिनदहाड़े घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने असलहों के दम पर लूटपाट की। बिना मारपीट किए बदमाश ढाई लाख के जेवरात व नकदी लूट ले गए। एसएसपी अखिलेश कुमार ने घटना के जल्द खुलासे के लिए एसपी साउथ व एसपी क्राइम ब्रांच के साथ स्वाट टीम को लगाया है।

बर्रा छह निवासी पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. मोतीलाल खटलोई पत्नी पुष्पा के साथ रहते हैं। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे दोनों खाना खाने जा रहे थे। उसी समय चार नकाबपोश बदमाश मुख्यद्वार से घर के अंदर आ धमके। दो बदमाश तमंचा दिखा दंपती को धमकाते हुए अलमारी वाले कमरे में ले गए और जेवरात और नकदी के बारे में पूछने लगे। सहमे हुए दंपती ने बदमाशों से कहा कि मारपीट न करें वह सब दे देंगे। पुष्पा ने अलमारी की चाबी दे दी, जिसके बाद बदमाशों ने दो लाख के जेवरात और करीब 50 हजार नकदी लूटी और भाग निकले। सहमे दंपती कुछ देर बाद बाहर निकले और आसपास के लोगों को जानकारी दी। सूचना पर एसपी साउथ रवीना त्यागी, एसपी क्राइम राजेश कुमार, सीओ गो¨वद नगर सैफुद्दीन व बर्रा पुलिस पहुंची। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। दंपती ने बताया कि चारों नवयुवक थे। नौकरानी रीना छुट्टी पर गई है, जिसकी जगह पूनम को आना था। इसी वजह से मेन गेट खोल रखा था। जानकारी पर बिल्हौर सीएचसी में तैनात डॉ. मोतीलाल के बेटे डॉ. अतुल भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह अलग मकान में पास में ही रहते हैं। एसपी साउथ ने बताया, मुकदमा दर्ज किया गया है। बर्रा पुलिस के साथ ही स्वाट व क्राइम ब्रांच टीम को घटना के पर्दाफाश के लिए लगाया गया है।

शराब की बोतल भी ले गए

घर में महंगी शराब की बोतल रखी थी। बदमाशों की नजर पड़ी तो वह बोतल भी लूट ले गए।

घर से वाकिफ थे बदमाश

दंपती ने बताया कि बदमाश स्थानीय लग रहे थे। उनकी बोली यहीं की थी। उनके हावभाव से लग रहा था कि वह घर से पूरी तरह से वाकिफ थे इसी चलते मात्र पांच मिनट के अंदर ही पूरी घटना को अंजाम दे दिया। बदमाश पैदल आए थे कि वाहन से वह देख नहीं पाए। आसपास मकानों में सीसीटीवी कैमरों की तलाश की पर सफलता हाथ नहीं लगी।

छुंट्टी पर गई नौकरानी शक के घेरे में

गो¨वदनगर बस्ती में रहने वाली नौकरानी पर पुलिस को शक है। उसके अचानक छुट्टी पर जाने और उसके आने के समय पर ही बदमाशों के घुसने से पुलिस के शक की सुई नौकरानी पर है। गांव में खेती की बात कहकर वह गई है। जबकि जांच में पता चला है कि किसी से रिश्तेदार की बीमारी तो किसी से घर के बंटवारे की बात कहकर निकली है।

chat bot
आपका साथी