Coronavirus Kanpur: कोरोना को 18 ने दी मात, 27 पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा 1183

Kanpur Coronavirus News LIVE Update जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से 13 व प्राइवेट लैब से 14 पॉजिटिव नए केस आने के बाद सभी संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में रखा है

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 03:33 PM (IST)
Coronavirus Kanpur: कोरोना को 18 ने दी मात, 27 पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा 1183
Coronavirus Kanpur: कोरोना को 18 ने दी मात, 27 पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा 1183

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित शहर के विष्णुपुरी क्षेत्र की 64 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को 27 पॉजिटिव आए हैं, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से 13 और प्राइवेट लैब से 14 संक्रमित मिले हैं। वहीं 18 मरीज डिस्चार्ज किए गए, उन्हें तालियां बजाकर विदा किया गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव 1183 हो गए, उसमें से 52 की मौत और 838 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 293 हो गए हैं।विष्णुपुरी की 64 वर्षीय महिला को स्वजन गंभीर स्थिति में हैलट अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टरों के मुताबिक वह क्रॉनिक लंग्स डिजीज की मरीज थीं। डायबिटीज और हायपरटेंशन से भी पीडि़त थीं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें हैलट हॉस्पिटल के कोविड आइसीयू में गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

पूर्व न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव 

ग्वालटोली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी और उनकी रिश्तेदार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले ही उनकी पत्नी की मौत हुई है। मंगलवार को जब उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो पूरे अपार्टमेंट में खलबली मच गई। वहां रहने वाले लोग अपने-अपने घर छोड़कर सड़क पर आ गए। इससे काफी देर तक वहां अफरा-तफरी की स्थिति रही। सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी को भर्ती कराया गया है।

इस क्षेत्रों के संक्रमित

सिंधी कालोनी, सिविल लाइंस, अहिरवां, किदवई नगर, दामोदर नगर, कृष्णा विहार, काजीखेड़ा, रुमा और बेनाझाबर इलाकों में मिले हैं। किदवई नगर के कई ब्लॉक अब कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनने जा रहे हैं। 

फिर शुरू हुई पूल सैंपलिंग

स्वास्थ्य महकमे ने मंगलवार को फिर कोरोना की जांच के लिए पूल सैंपलिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को 438 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 111 पूल सैंपलिंग वाले थे। इसके अलावा हॉटस्पॉट क्षेत्रों से रैंडम सैंपलिंग में 7 लोगों के सैंपल लिए गए। 84 सैंपल क्वारंटाइन सेंटर से और 132 अन्य सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब भेजे गए हैं।

पूर्व न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव 

ग्वालटोली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी और उनकी रिश्तेदार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले ही उनकी पत्नी की मौत हुई है। मंगलवार को जब उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो पूरे अपार्टमेंट में खलबली मच गई। वहां रहने वाले लोग अपने-अपने घर छोड़कर सड़क पर आ गए। इससे काफी देर तक वहां अफरा-तफरी की स्थिति रही। सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी को भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी