अवैध कब्जे पर फिर चला केडीए का बुलडोजर, कब्जेदारों से 83.35 करोड़ की जमीन करायी खाली

कानपुर केडीए के दस्ते ने कब्जेदारों से 83.35 करोड़ की जमीन खाली करायी है। अभियान चलाकर बिना लेआउट के बीस हजार वर्ग मीटर पर हो रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी। विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ लिया।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 08:50 PM (IST)
अवैध कब्जे पर फिर चला केडीए का बुलडोजर,  कब्जेदारों से 83.35 करोड़ की जमीन करायी खाली
कल्याणपुर के केशवपुरम में नगर निगम ने गिराया गया अतिक्रमण। नगर निगम

कानपुर, जागरण संवाददाता। गलत तरीके से लीज डीड की जमीन का हस्तानांतरण करने के मामले में केडीए कब्जे लेने के साथ ही शहर से लगी जमीनों को भी खाली कराना शुरू कर दिया है। उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के आदेश पर दस्ते ने सनिगवां और दहेली सुजानपर में कब्जेदारों से अपने 55,570 वर्ग मीटर जमीन खाली करायी। इसकी कीमत 83.35 करोड़ रुपये आंकी गयी है। इसी कड़ी में बिना लेआउट के बीस हजार वर्ग मीटर पर हो रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी। इस दौरान विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया।खाली करायी गयी जमीन पर कब्जा लेने के लिए कंटीले तार लगाए जाएगे। इसकी भी तैयारी की जा रही है। 

उपाध्यक्ष के आदेश पर  केडीए का अभियंत्रण व प्रवर्तन विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा ग्राम दहेली सुजानपुर पहुंची। यहां पर आराजी संख्या-2237 में करीब बीस हजार वर्ग मीटर जगह पर बिना लेआउट के प्लाटिंग की जा रही थी। दस्ते के बुलडोजर ने सभी कब्जे ध्वस्त कर दिए। इसी कड़ी में सनिगवां में केडीए की आराजी 204/1, 893, 894, 992 में कुल लगभग 5.557हेक्टेयर यानि 55,570 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा हो रहा था। बुलडोजर ने सभी कब्जे ढहा दिए।प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। 

केडीए के दस्ते ने सात निर्माण किए सील 

केडीए के दस्ते ने जोन एक में मानक के विपरीत बन रहे सात निर्माणों को सील कर दिया। जोन एक के दस्ते ने शनिवार को अभियान चलाकर निर्माण सील कर दिए।  मौला दूध चौराहा में हमजा और वशी का परिसर संख्या 86/248, चमनगंज में वशी का परिसर संख्या 105/203, श्रीनगर में रहीमुद्दीन का परिसर संख्या 105/273 पार्ट, चमनगंज आदिल व वशी के परिसर संख्या 88/507 पार्ट, चमनगंज में वशी 88/333 पार्ट, चटाई मोहाल मो आरिफ के परिसर संख्या 20/125 एव 20/125 बी और तलाक महल समेत सात निर्माणों को सील किया गया। नक्शे के विपरीत निर्माण हो रहा था।

chat bot
आपका साथी