कानपुर में लीकेज से कराह रहीं सड़कें, पेयजल लाइनों के गैप भरने को फिर खोदी जाएंगी सड़कें

गुरुनानक स्कूल के आसपास की सभी आंतरिक गलियों में होगी खोदाई। बैराज के पास विष्णुपुरी नवाबगंज पीरोड लाजपत नगर सर्वोदय नगर छपेड़ा पुलिया काकादेव रावतपुर गांधीनगर समेत कई जगह लीकेज होने के कारण रास्ते खतरनाक हो गए हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 02:55 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 02:55 PM (IST)
कानपुर में लीकेज से कराह रहीं सड़कें, पेयजल लाइनों के गैप भरने को फिर खोदी जाएंगी सड़कें
कानपुर की सड़कों पर लीकेज की एक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। लाजपत नगर में पेयजल लाइनों की लीकेज और गैप भरने को लेकर सड़कों की खोदाई फिर से शुरू होगी। इसके लिए जल निगम ने रोड कटिंग के लिए अनुमति मांगी है। गुरुनानक स्कूल के आसपास की सभी आंतरिक गलियों में खोदाई की जाएगी। जनता को अभी तक पीने का पानी नहीं मिल पाया है, लेकिन फिर खोदी सड़कों का दर्द झेलना होगा।

लाजपत नगर में वितरण प्रणाली से जुड़ी लाइनों की टेस्टिंग चल रही है। इसमें तमाम जगह लीकेज है और गैप भी है। इन पाइपों को ठीक किया जाना है। इस बाबत जल निगम के परियोजना प्रबंधक शमीम अख्तर ने नगर निगम  के अधिशासी अभियंता आरके सिंह को पत्र भेजकर रोड कटिंग की अनुमति मांगी है। लीकेज के कारण सड़क उखड़ गई है। रास्ता खतरनाक हो गया है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इन लीकेजों को ठीक करने के लिए एक पखवारा लगेगा। जेएनएनयूआरएम में पड़ी पेयजल लाइनों की टेस्टिंग पिछले पांच साल से हो रही है। अब तक सात सौ से ज्यादा लीकेज हो चुके हैं। कई जगह को लीकेज होने को कारण सड़कों से फव्वारा फूट पड़ा था। रास्ता खतरनाक हो गया था। बैराज के पास, विष्णुपुरी, नवाबगंज, पीरोड, लाजपत नगर, सर्वोदय नगर, छपेड़ा पुलिया, काकादेव, रावतपुर, गांधीनगर समेत कई जगह लीकेज होने के कारण रास्ते खतरनाक हो गए हैं। कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

chat bot
आपका साथी