300 किमी की साइकिलिंग में कानपुर के प्रणय को मिली जीत, शीर्ष तीन स्थानों पर रहे शहर के खिलाड़ी

फ्रांस के आडेक्स क्लब द्वारा साइक्लिस्टों की क्षमता को परखने के लिए लगातार लंबी दूरी की साइकिलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शहर के प्रणय द्विवेदी ने कानपुर से इटावा जाने और वापस आने की दूरी में सबसे बेहतर टाइमिंग हासिल की।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 01:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 01:52 PM (IST)
300 किमी की साइकिलिंग में कानपुर के प्रणय को मिली जीत, शीर्ष तीन स्थानों पर रहे शहर के खिलाड़ी
साइकिलिंग की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। लंबी दूरी की साइकिलिंग में कई बार खिताबी जीत दर्ज कर चुके शहर के साइक्लिस्ट प्रणय द्विवेदी ने 300 किमी की साइकिलिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। फ्रांस के क्लब द्वारा आयोजित की गई साइकिलिंग में शीर्ष तीन स्थानों पर शहर के खिलाड़ी रहे।

फ्रांस के आडेक्स क्लब द्वारा साइक्लिस्टों की क्षमता को परखने के लिए लगातार लंबी दूरी की साइकिलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शहर के प्रणय द्विवेदी ने कानपुर से इटावा जाने और वापस आने की दूरी 300 किमी को 12.30 मिनट में पूरा कर सबसे बेहतर टाइमिंग हासिल की। जिसके आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया। दूसरे स्थान पर शहर के ही रवि कुमार शास्त्री और तीसरे पर गजेंद्र मिश्रा रहे। बातचीत में प्रणय द्विवेदी ने बताया कि वे आयरनमैन खेल से जुड़े खिलाड़ी हैं। जिसके कारण उन्हें लंबी दूरी की साइकिलिंग करने का अभ्यास लगातार करना पड़ता है। जिसके कारण वे इस प्रतियोगिता में बेहतर कर सके। प्रणय के नाम दर्जनों आयरनमैन प्रतियोगिता में खिताब दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण काल में उन्होंने कई इंटरनेशनल स्तर पर हुई वर्चुअल साइकिलिंग रेस में जीत हासिल की। 300 किमी की साइकिलिंग रेस में उप्र से नौ खिलाड़ी और शहर से पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शीर्ष तीन स्थानों पर शहर के खिलाड़ियों का नाम आने से शहर के साइकिलिंग करने वाले ग्रुपों में खुशी की लहर है।

chat bot
आपका साथी