Kanpur News: एलीवेटेड रेल ट्रैक की अंतिम डीपीआर जल्द, गुमटी में 4.5 मीटर ऊंचा होगा निकास

वर्षों से अटकी मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेल ट्रैक परियोजना प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के लगातार प्रयास से अब परवान चढ़ गई है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के जरीब चौकी अंडरपास को हरी झंडी देने के बाद रेल ट्रैक की भी अंतिम डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द बनेगी। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने डीपीआर में गुमटी क्रासिंग पर पहले 2.8 मीटर ऊंचे निकास की जगह साढ़े चार मीटर करने की बात कही।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2023 02:45 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2023 02:45 PM (IST)
Kanpur News: एलीवेटेड रेल ट्रैक की अंतिम डीपीआर जल्द, गुमटी में 4.5 मीटर ऊंचा होगा निकास
एलीवेटेड रेल ट्रैक की अंतिम डीपीआर जल्द, गुमटी में 4.5 मीटर ऊंचा होगा निकास

जागरण संवाददाता, कानपुर। वर्षों से अटकी मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेल ट्रैक परियोजना प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के लगातार प्रयास से अब परवान चढ़ गई है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के जरीब चौकी अंडरपास को हरी झंडी देने के बाद रेल ट्रैक की भी अंतिम डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द बनेगी।

मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने डीपीआर में गुमटी क्रासिंग पर पहले 2.8 मीटर ऊंचे निकास की जगह साढ़े चार मीटर करने की बात कही, जिस पर रेलवे अफसर सहमत हैं। इससे गुमटी बाजार आने-जाने वाले वाहनों को सहूलियत मिलेगी।

व्यापारियों के साथ आसपास रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। मंधना से अनवरगंज के बीच एलीवेटेड रेल ट्रैक की 18 में 15 क्रासिंग अति व्यस्त हैं। इनमें जरीब चौकी सबसे अधिक व्यस्तता वाली क्रासिंग थी, जहां अंडरपास बनने से एलीवेटेड रेल ट्रैक का रास्ता भी साफ हुआ।

रेल ट्रैक की प्रक्रिया पहले से ही नीति आयोग, केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंच चुकी है। राज्य सरकार में इसके निर्माण में खर्च होने वाले लगभग 1200 करोड़ रुपये पर अंशदान देने की प्रक्रिया भी चल रही है। इसलिए अब जरीब चौकी अंडरपास के बाद अंतिम डीपीआर तैयार की जाएगी। इससे शहर की व्यस्त क्रासिंग गुमटी नंबर पांच पर पहले निकास में कम ऊंचाई भी ठीक हो सकेगी।

उन्होंने प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में अधिक यातायात का तर्क दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर इस परियोजना पर काम कर रहा है। इससे गुमटी बाजार में कारें, हल्के वाहन आसानी से सामान लेकर भी आ जा सकेंगे। 19 साल से अटकी परियोजना का मुद्दा दैनिक जागरण ने हाल ही में उठाया था। इसपर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने तेजी दिखाई। मुख्य सचिव ने जनता के दर्द को समझा। सांसदों, विधायकों, व्यापारियों व सामाजिक संगठनों के प्रयास से हल निकला है।

ट्रैक निर्माण से आएगी समृद्धि

एलीवेटेड रेल ट्रैक बनने से प्रमुख बाजारों पी रोड, गुमटी नंबर पांच, 80 फीट रोड, कल्याणपुर, काकादेव कोचिंग क्षेत्र, सर्वोदय नगर, रावतपुर, अशोक नगर समेत आसपास क्षेत्रों में समृद्धि का रास्ता खुलेगा। इन क्षेत्रों में क्रासिंग पर अक्सर जाम लगता है।

chat bot
आपका साथी