Kanpur Lockdown Day 3 : मुनाफाखोरी कर रहे 16 और दुकानदारों पर मुकदमा, चार गिरफ्तार

पुलिस व प्रशासनिक टीम की जांच में आटा 40 से 60 और सरसों का तेल 140 से 150 रुपये प्रति किलो में बिकता मिला।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 08:56 AM (IST)
Kanpur Lockdown Day 3 : मुनाफाखोरी कर रहे 16 और दुकानदारों पर मुकदमा, चार गिरफ्तार
Kanpur Lockdown Day 3 : मुनाफाखोरी कर रहे 16 और दुकानदारों पर मुकदमा, चार गिरफ्तार

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉक डाउन की स्थिति में प्रशासन ने दुकानदारों को मुनाफाखोरी न करने की हिदायत दी है। इसके बावजूद शहर में दुकानदार तय दामों से अधिक रेट पर जरूरी खाद्य सामग्री की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस ने अभियान चलाकर तय कीमत से ज्यादा मूल्य पर खाद्यान्न व जरूरत का सामान बेचते पकड़े गए 19 और लोगों पर मुकदमा दर्ज किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोरोना वायरस की वजह लॉकडाउन के चलते वाहनों की अवाजाही रुक जाने से दुकानों पर खाद्यान्न की कमी हो गई है। कुछ दुकानदार इसका फायदा उठा रहे हैं और मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने सादे कपड़ों में दुकानों पर जाकर कीमत पूछी तो आटा 40 से 60 रुपये और सरसों का तेल 140 से 150 रुपये किलो में बिकता मिला। पुलिस ने अभियान चलाकर दूसरे दिन भी मुकदमे दर्ज कराए थे।

गुरुवार को कल्याणपुर में तीन मुकदमे दर्ज हुए थे, वहीं शुक्रवार को 16 और मुकदमे विभिन्न थानाें में दर्ज किए गए हैं। इसमें पुलिस ने 25 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है और चार व्यापारियों को गिरफ्तार भी किया है। सर्वाधिक छह मामले चकेरी क्षेत्र में दर्ज हुए। इसके अलावा रेल बाजार व गोविंदनगर में दो-दो, कलक्टरगंज, ग्वालटोली, नौबस्ता, सचेंडी, काकदेव व घाटमपुर में एक-एक मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने इनमें से चार दुकानदारों को गिरफ्तार भी किया है।

थानावार की गई दुकानदारों पर कार्रवाई

रेलबाजार : कुम्हार मंडी की एसके बिल्डिंग के पास आटाचक्की संचालक गौरीशंकर दीक्षित और फेथफुलगंज में किराना व्यापारी कुलवंत के खिलाफ रिपोर्ट। कुलवंत प्रति किलो आटा 50 रुपये, चीनी 50 रुपये और सरसों का तेल 150 रुपये प्रति किलो बेच रहे थे।

कलक्टरगंज : नयागंज धनकुïट्टी स्थित अनूप एजेंसी के खिलाफ मुकदमा।

चकेरी : लालबंगला में प्रेम प्रोविजन स्टोर के मालिक छिद्दू, पुरानी सब्जी मंडी में दुकानदार कल्लू, स्वर्ण जयंती विहार में दुकानदार संतोष त्रिपाठी, रामादेवी सब्जी मंडी के व्यापारियों श्याममुरारी व कर्मचारी इद्दू, धीरज प्रजापति व उसके साथी अजय कुमार और वीरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू व उसके साथी दिनेश राजपूत उर्फ लाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

काकादेव : विजयनगर में सूमी ट्रेडर्स। आदर्शनगर निवासी दुकान के संचालक संजय गुप्ता गिरफ्तार। घाटमपुर: अतर्रा के परचून दुकानदार छोटे के खिलाफ रिपोर्ट।

गोविंदनगर : गुजैनी में आटा चक्की संचालक अशोक गुप्ता व उनके पिता चिरौंजी लाल और दबौली के सब्जी व्यापारी हीरालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

नौबस्ता : जनरल स्टोर संचालक पर मुकदमा। ग्वालटोली: ग्वालटोली निवासी सुरेश चंद्र, महेश चंद्र व बलवेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा।

-खाद्यान्न की कालाबाजारी प मुनाफाखोरी होने की शिकायत लोग सीधे कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबरों पर दे सकते हैं। दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स त कार्रवाई की जाएगी।-राजकुमार अग्रवाल, एसपी पूर्वी

chat bot
आपका साथी