जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम

कानपुर शहर में रोजाना कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी रहता है। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के लीग मैचों का आयोजन साउथ मैदान में सुबह नौ बजे से होगा। कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह गैंजेस क्लब में दोपहर एक बजे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 06:30 AM (IST)
जानिए- आज आपके शहर में कहां पर क्या होंगे कार्यक्रम
शनिवार को शहर में होने वाले कार्यक्रम कुछ इस तरह से हैं।

कानपुर, जेएनएन। शहर में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों के चलते जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन होता है। शनिवार को शहर में होने वाले कार्यक्रम कुछ इस तरह से हैं।  कैंप : ग्रीनपार्क में उप्र अंडर-19 वूमेंस कैंप के अभ्यास मैच का आयोजन सुबह नौ बजे से। पूजन : आनंदपुरी जैन मंदिर में पर्यूषण महापर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव का पूजन व शांतिधारा अभिषेक सुबह दस बजे से।  मैच : कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के लीग मैचों का आयोजन साउथ मैदान में सुबह नौ बजे से होगा।  प्रबुद्ध सम्मेलन : वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य को लेकर प्रबुद्ध वर्ग का आयोजन मर्चेंट चैंबर में सुबह 9.30 बजे से।  गौ पूजन : सद्गुरु अवतरण महामहोत्सव में गौ पूजन का आयोजन आवास विकास हंसपुरम पानी की टंकी के पीछे सुबह नौ बजे से। उद्घाटन : गुरु रामदास मेडिकल स्टोर का शुभारंभ व दवाईयों की उपलब्धता व उद्घाटन रतनलाल नगर स्थित गुरुद्वारा के पास सुबह दस बजे से।   अभिनंदन : ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह का अभिनंदन नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय में सुबह 11.45 बजे।  सम्मान : कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह गैंजेस क्लब में दोपहर एक बजे।  म्मेलन : भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन अमर गेस्ट हाउस सरोजनी नगर में शाम पांच बजे।  श्रद्धांजलि : अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन फूलबाग स्थित दीनदयाल प्रतिमा पर शाम छह बजे। 

chat bot
आपका साथी