Kanpur Cricket Association : राष्ट्रीय यूथ और सिंहानिया एकादश का फाइनल में प्रवेश

बुधवार को लीग का पहला सेमीफाइनल साउथ मैदान किदवई नगर में राष्ट्रीय बनाम टाइटंस के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए राष्ट्रीय यूथ ने 40 ओवरों में छह विकेट पर 216 रन बनाए। सार्थक ने 61 और माही कटियार ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 05:31 PM (IST)
Kanpur Cricket Association : राष्ट्रीय यूथ और सिंहानिया एकादश का फाइनल में प्रवेश
राष्ट्रीय यूथ ने टाइटंस को व सिंहानिया एकादश ने बाबू लालू जसराय एकादश को मात दी

कानपुर, जेएनएन। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चल रही केडीएमए लीग के डिवीजन सी में राष्ट्रीय यूथ और सिंहानिया एकादश ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। राष्ट्रीय यूथ ने टाइटंस को व सिंहानिया एकादश ने बाबू लालू जसराय एकादश को मात दी। 

बुधवार को लीग का पहला सेमीफाइनल साउथ मैदान किदवई नगर में राष्ट्रीय बनाम टाइटंस के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए राष्ट्रीय यूथ ने 40 ओवरों में छह विकेट पर 216 रन बनाए। सार्थक ने 61 और माही कटियार ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में रुद्र ने तीन और रामरतन ने एक विकेट चटकाया।

जवाब में उतरी किदवई नगर एकादश की टीम 38 ओवरों में दस विकेट गंवाकर महज 160 रन ही बना सकी। राष्ट्रीय यूथ के गेंदबाज संस्कार ने तीन और कौशिक व शिखर द्विवेदी ने दो-दो बल्लेबाजों को चलता किया। राष्ट्रीय यूथ ने 56 रनों की जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। 

लीग का दूसरा मुकाबला रामकली मैदान में सर पदमपत सिंहानिया एकादश बनाम श्री बाबे लालू जसराय एकादश के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए सिंहानिया एकादश ने 35 ओवरों में सात विकेट पर 166 रन बनाए। रितिक ने नाबाद 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री बाबे लालू जसराय एकादश 37 वें ओवर में महज 112 रनों पर ही ढेर हो गई। सर पदमपत सिंहानिया एकादश ने 54 रनों की जीत के साथ प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।

chat bot
आपका साथी