Coronavirus Vaccination Centers in Kanpur: कानपुर में कल कहां-कहां होगा काेरोना वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें

Kanpur Coronavirus Vaccination Update कोरोना महामारी से बचाव के लिए मेगावैक्सीनेशन कैंप अब भी अनवरत रूप से जारी है। खबरों की इस कड़ी में हम आपकाे बताएंगे कि कानपुर शहर में किन स्थानों पर काेरोना वैक्सीनेशन चल रहा है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:03 PM (IST)
Coronavirus Vaccination Centers in Kanpur: कानपुर में कल कहां-कहां होगा काेरोना वैक्सीनेशन, यहां पढ़ें
कानपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटाे।

कानपुर, जेएनएन। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : पनकी, बीडीओ आफिस सुरार, मंधना, भौंती, बिठूर, सचेंडी, सरसौल, हाथीपुर, ड्योढीघाट, पाली, सीसुपुर, सिखठिया, नर्वल, बिधनू, कठारा, मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा, गुजैनी, पीएचसी, मझावन, बिल्हौर, उत्तरीपुरा, नानामऊ, मकनपुर, रौबसु, अरौल, शिवराजपुर, डुडवाजमौली, मुस्ता, आटी, बीरामऊ, चौबेपुर, राजारामपुर, बनसठी, तरीपाठकपुर, ककवन, औरोहरतहरपुर, विषघन, घाटमपुर, बरीपाल, बीबीपुर, कुटरा, मकरंदपुर, कुरिया, रैवना, पतारा, गिरसी, श्योडारी, इटरा, भीतरगांव, बरईगढ़, कुडऩी, गीता नगर, आवास विकास, रावतपुर, अर्मापुर हास्पिटल, नरपत नगर, बर्रा, जागेश्वर, झूलेलाल, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क, हरङ्क्षजदर नगर, खत्री धर्मशाला, डीडी विद्या निकेतन, किदवई नगर, बीएन भल्ला, गंगापुर, उर्सला, महिला स्पेशल डफरिन, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा सत्र, ज्यौरा, हुमायूबाग, सर्वोदय नगर, कैंट, कृष्णा नगर।

18 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : गुजैनी, पीएचसी, नौबस्ता, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क, गांधीग्राम, केपीएम, अनवरगंज ।

chat bot
आपका साथी