UP ATS: वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है सैफुल्ला, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों के लिए बना चुका 50 ID

UP ATS ने स्वतंत्रता दिवस से पहले कानपुर से एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। सहारनपुर में पकड़े गए आतंकी से पूछताछ में उसकी जानकारी मिली थी और उसका कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकी संगठनों से होना बताया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 01:08 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 01:08 PM (IST)
UP ATS: वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है सैफुल्ला, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों के लिए बना चुका 50 ID
एटीएस कानपुर ने फतेहपुर से गिरफ्तार किया आतंकी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। UP ATS ने स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सहारनपुर के बाद अब कानपुर से जिस आतंकवादी Terrorist को पकड़ा है वो वर्चुअल आइडी बनाने में माहिर है। उसका कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकवादी संगठनों से है और वह अबतक 50 से ज्यादा आतंकियों के वर्चुअल आइडी बना चुका है। 

एटीएस ने कुछ दिन पहले सहारनपुर में आतंकवादी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में उसके अन्य कई साथियों के नाम सामने आए थे। इसके बाद एटीएस कानपुर ने फतेहपुर में रहने वाले आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला Terrorist Habibul Islam alias saifulla को पकड़कर पूछताछ की। मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला ये आतंकी फतेहपुर के सैय्यदबाड़ा मोहल्ले में पिछले काफी समय से रह रहा था। उसका कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकी संगठनों से बताया गया है।

यूपी एटीएस UP ATS की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि फतेहपुर से गिरफ्तार आतंकी सैफुल्ला ने बताया है कि वह सहारनपुर में पकड़े गए नदीम को जानता है। वह दोनों आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के लिए काम करते हैं।

वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर सैफुल्ला अब तक नदीम समेत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई आतंकियों को 50 आईडी बना कर दे चुका है। सोशल मीडिया के माध्यम फेसबुक मैसेंजर, वाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर्स से कनेक्ट हुआ था।

यूपी एटीएस UP ATS के मुताबिक सैफुल्ला जेहादी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में वायरल करता था। वीडियो में वह जेहाद के लिए दूसरों काे प्रेरित करता था। एटीएस ने उसके पास से मोबाइल फोन, चाकू बरामद किया है। 

नदीम को भेजा जेल

नूपुर शर्मा Nupur Sharma की हत्या करने की साजिश रचने के मामले में सहारनपुर Saharanpur से गिरफ्तार जैश ए मोहम्मद और तहरीक ए तालिबान, पाकिस्तान से जुड़े आतंकी मोहम्मद नदीम Terrorist Nadim को रिमांड मजिस्ट्रेट अंकिता शर्मा की अदालत में पेश किया गया। रिमांड मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। यूपी एटीएस की टीम ने नदीम को सहारनपुर से शुक्रवार को पकड़ा था।

पूछताछ में उसने नूपुर शर्मा की हत्या का काम मिलने और संगठन से जुड़े आतंकियों के नाम बताये थे। उसने स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिये जाने की साजिश की भी जानकारी दी थी। एटीएस को उसके पास आईईडी और बम बनाने की जानकारी वाली सामग्री भी मिली थी। 

chat bot
आपका साथी