रात में पुजारी को खाना देने मंदिर गया था सराफा कारीगर, फिर ऐसा क्या हुआ कि नहीं लौट सका घर Kanpur News

हाईवे स्थित गौरैया देवी मंदिर का सेवक भी था पत्नी व भाई ने पुजारी पर लगाया हत्या का आरोप।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 01:11 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 01:30 PM (IST)
रात में पुजारी को खाना देने मंदिर गया था सराफा कारीगर, फिर ऐसा क्या हुआ कि नहीं लौट सका घर Kanpur News
रात में पुजारी को खाना देने मंदिर गया था सराफा कारीगर, फिर ऐसा क्या हुआ कि नहीं लौट सका घर Kanpur News

फतेहपुर, जेएनएन। खागा में हाईवे स्थित गौरैया देवी मंदिर में पुजारी को खाना देने गए सराफा कारीगर का शव तड़के पास में ही पड़ा मिला। मृतक की पत्नी व भाई ने पुजारी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस स्वभाविक मौत मानकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

पुलिस के मुताबिक शराब व गांजा का था लती

खागा कोतवाली के मानू का पुरवा गांव निवासी रामआसरे सोनी का 32 वर्षीय पुत्र जयचंद्र सराफा कारीगर था और गांव गांव जाकर फेरी भी लगाता था। इसके अलावा वह हाईवे स्थित गौरैया माता मंदिर के पुजारी का सेवक भी था। इसी वजह से वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात 9 बजे पुजारी को खाना देने मंदिर गया था लेकिन रातभर घर नहीं आया। भोर पहर पुजारी की सूचना पर स्वजन मंदिर पहुंचे तो जयचंद्र मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक की पत्नी क्रांति व बड़े भाई लालू ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुजारी पर ही संदेह जताया है। सूचना पाकर पहुंचे कोतवाली प्रभारी परशुराम ने जांच के बाद बताया कि सराफा कारीगर जयचंद्र शराब व गांजा पीने का लती था। उसके शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी