पति का साथ मिला तो टॉपर बनीं जयजीत

पीसीएस-2016 की टॉपर जयजीत कौर होरा 2015 से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहीं थीं। शुक्रवार शाम रिजल्ट आते ही कौशलपुरी स्थित उनके पिता के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 02:07 PM (IST)
पति का साथ मिला तो टॉपर बनीं जयजीत
पति का साथ मिला तो टॉपर बनीं जयजीत

जागरण संवाददाता,कानपुर: पीसीएस-2016 की टॉपर जयजीत कौर होरा 2015 से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहीं थीं। शुक्रवार शाम रिजल्ट आते ही कौशलपुरी स्थित उनके पिता के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। जयजीत की ससुराल लखनऊ में गोमतीनगर स्थित विरामखंड में है। 

जयजीत ने बताया कि पति आशुतोष मिश्रा के साथ से ही यह संभव हो सका है। डॉ.वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर अवधपुरी से 10वीं व 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद जयजीत ने लखनऊ से बीटेक की पढ़ाई की। इसके बाद एमबीए किया और फिर मुंबई में एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगीं। हालांकि तब तक जयजीत ने नहीं सोचा था कि वह प्रशासनिक सेवा की तैयारी करेंगी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद 2015 में ससुर एसएस मिश्रा (सेवानिवृत अपर आयुक्त वाणिज्य कर) ने तैयारी करने की सलाह दी। इस पर पति आशुतोष के साथ तैयारी शुरू कर दी और शुक्रवार शाम आए रिजल्ट में टॉपर बनकर सामने आईं। जयजीत के पिता सरबजीत सिंह होरा बिजनेसमैन हैं, जबकि माता अमरजीत कौर गृहणी हैं। 

खुद में होना चाहिए तैयारी का माद्दा: दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी करनी चाहिए के सवाल पर जयजीत ने कहा कि तैयारी का माद्दा खुद में होना चाहिए। कहीं भी रहकर आप पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आठ से दस घंटे पढाई के साथ सेल्फ स्टडी पर फोकस रखने के कारण उन्हें यह सफलता मिली है। 

घर पर दोहरी खुशी का जश्‍न: जयजीत के घर दोहरी खुशी का जश्‍न मनाया जा रहा है। उन्होंने जहां उत्तर प्रदेश प्रवर अधीनस्थ सेवा 2016 के परिणाम में पहली रैंक हासिल की, तो वहीं उनके पति आशुतोष मिश्रा का चयन असिस्टेंट कमिश्‍नर को-ऑपरेटिव के पद पर हुआ है। 

chat bot
आपका साथी