बिहार-दिल्ली के लिए कानपुर से गुजरेंगी त्योहार स्पेशल 15 जोड़ी ट्रेनें, जानें- दिन और समय

Indian Railway News दिल्ली और बिहार के लिए त्योहर पर शुरू की जा रही स्पेशल ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है इसमें ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली से बिहार और पटना के लिए चलने जा रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 09:25 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 09:25 AM (IST)
बिहार-दिल्ली के लिए कानपुर से गुजरेंगी त्योहार स्पेशल 15 जोड़ी ट्रेनें, जानें- दिन और समय
भारतीय रेल ने त्योहार पर यात्रियों को सुविधा दी है।

कानपुर, जेएनएन। रेलवे बोर्ड ने कानपुर से होकर जाने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों को शनिवार अनुमति दे दी। इनमें से अधिकतर ट्रेनें दिल्ली से बिहार और पटना के लिए शुरू की गई हैं। छठ के त्योहार को देखते हुए इस रूट पर यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। यह ट्रेनें 20 अक्टूबर से शुरू होंगी और 30 नवंबर तक चलायी जाएगी। इसके बाद ट्रेनों को आगे चलाने के लिए रेलवे बोर्ड निर्णय लेगा। -आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर सुपरफास्ट ट्रेन 21 अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन शाम 4:55 बजे चलकर अलीगढ़, टूंडला के रास्ते रात 8:15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। -नई दिल्ली से पटना के लिए सुविधा स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2:55 बजे चलकर रात 10:45 बजे सेंट्रल पहुंचेगी। -अजमेर सियालदाह सुपरफास्ट ट्रेन 20 अक्टूबर से प्रतिदिन चलेगी। अजमेर से यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे चलकर कासगंज, जयपुर, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला के रास्ते रात 11:15 बजे कानपुर पहुंचेगी। -जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से सप्ताह में सातों दिन चलायी जाएगी। ट्रेन नंबर 04864 मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को ट्रेन नंबर 04854 सोमवार, बुधवार और शनिवार को जबकि ट्रेन नंबर 04866 बुधवार को चलेगी। -बीकानेर-कोलकाता सुपरफास्ट ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन 20 अक्टूबर दिन गुरुवार को बीकानेर से सुबह 5:20 बजे चलेगी और शाम 7:57 बजे कानपुर पहुंचेगी। -राजेंद्र नगर टर्मिनस से नई दिल्ली के लिए 19 अक्टूबर से प्रतिदिन विशेष ट्रेन चलेगी। राजेंद्र नगर से यह ट्रेन शाम 4:50 बजे चलेगी। -इंदौर-राजेंद्र नगर विशेष ट्रेन दो अलग-अलग नंबरों से 21 अक्टूबर से चलायी जाएगी। -गांधीग्राम से भागलपुर के लिए विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर से चलेगी जो साप्ताहिक होगी। -पुणे लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर मंगलवार से चलेगी जो साप्ताहिक होगी। -गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनल हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन 20 अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। ़ -गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए साप्ताहिक ट्रेन 20 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार चलायी जाएगी।

chat bot
आपका साथी