कानपुर: शहर-शहर घूमकर प्रदूषण की रोकथाम में सहायक बनेगी आइआइटी की मोबाइल प्रयोगशाला, तीन वैज्ञानिक होंगे तैनात

केंद्र सरकार के सैद्धांतिक वैज्ञानिक सलाहकार से स्वीकृति के बाद आइआइटी लगातार प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम कर रहा है। इसी परियोजना के तहत मोबाइल प्रयोगशाला तैयार की गई है। इसमें तीन विज्ञानियों के बैठने का स्थान होगा और सेंसर स्थापित करके मोबाइल लैब में आकलन किया जाएगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम प्रदूषणकारी भारी यातायात कूड़ा जलने के समय अवशेष फिल्टर पर लेकर परीक्षण करती है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2023 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2023 06:43 PM (IST)
कानपुर: शहर-शहर घूमकर प्रदूषण की रोकथाम में सहायक बनेगी आइआइटी की मोबाइल प्रयोगशाला, तीन वैज्ञानिक होंगे तैनात
कानपुर: शहर-शहर घूमकर प्रदूषण की रोकथाम में सहायक बनेगी आइआइटी की मोबाइल प्रयोगशाला, तीन वैज्ञानिक होंगे तैनात

HighLights

  • आइआइटी कानपुर में विकसित एआइ से लैस अत्याधुनिक प्रयोगशाला में तीन विज्ञानी होंगे तैनात।
  • जुलाई में लखनऊ से होगी शुरुआत, तत्काल मिलेगी रिपोर्ट, दो वर्ष में पता लगाए जाने वाले कारक दो दिन में कर सकेगी मालूम।
  • हैवी मेटल्स की भी होगी पहचान, अभी जांच के लिए प्रयुक्त फिल्टर विधि से सटीक आंकड़े नहीं मिलते, नमूने भी खराब होने की रहती है आशंका।

अनुराग मिश्र, कानपुर। फिल्म रोबोट याद है न; कैसे आक्रामक रोबोट के बारे में जानकारी देने के साथ विज्ञानी ने समस्या का निदान किया था। ठीक वैसा ही प्रयास मोबाइल लैब में प्रदूषण की रोकथाम के लिए होने वाला है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से लैस मोबाइल प्रयोगशाला तैयार कराई है। जो दो दिन में प्रदूषण के वह कारक तलाशकर देगी, जिन्हें तलाशने में दो-दो साल का वक्त लगता है।

जुलाई में लखनऊ से ये काम करने की शुरुआत करेगी और देश के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर आकलन करेगी और शासकीय तंत्र को उपलब्ध कराएगी, ताकि उन समस्याओं का निदान किया जा सके।

केंद्र सरकार के सैद्धांतिक विज्ञानी सलाहकार से स्वीकृति के बाद आइआइटी लगातार प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम कर रहा है।

इसी परियोजना के तहत मोबाइल प्रयोगशाला तैयार की गई है। इसमें तीन विज्ञानियों के बैठने का स्थान होगा और सेंसर स्थापित करके मोबाइल लैब में आकलन किया जाएगा।

फिल्टर पर सटीक नहीं आते आंकड़े

विज्ञानी बताते हैं कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम प्रदूषणकारी भारी यातायात, कूड़ा जलने के समय अवशेष फिल्टर पर लेकर परीक्षण करती है।

प्रयोगशाला तक ले जाते-जाते कई बार नमूना ही खराब हो जाता है। अगर वह सही रहता है तो भी उसकी परीक्षण रिपोर्ट आने में डेढ़ से दो साल का वक्त लग जाता है।

लेकिन इसमें सेंसर खुद ही सैंपल लेकर परीक्षण करता है और मॉनीटर पर रिपोर्ट दिखाता है। जल्दी ही हवा में मौजूद हैवी मेटल, गैस के स्तर के साथ प्रदूषणकारी कणों के आकार आदि के बारे में बताता है।

इन विभागों का है संयुक्त प्रयास

सिविल इंजीनियरिंग विभाग, सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग।

ये टीम रही शामिल: प्रोफेसर पुरुषोत्तम कार व 15 विज्ञानियों की टीम

एडवांस टेक्नोलॉजीज फॉर मॉनीटरिंग एयर क्वालिटी इंडीकेटर्स नंबर (आत्मन) की परियोजना का ये दूसरा महत्वपूर्ण हिस्सा है। दो मोबाइल लैब तैयार कराई जा रही हैं। प्रमुख शहरों में एक साल तक इन्हें रोककर औद्योगिक, वाणिज्यिक, रिहायशी और शांत क्षेत्रों (अस्पताल और स्कूल) में बारी-बारी आकलन किया जाएगा। इसके अत्याधुनिक सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से प्रदूषण के आंकड़ों का बारीकी से त्वरित व सटीक परीक्षण करेंगे और इसकी रिपोर्ट पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ग्राम्य विकास विभाग व शहरों में नगर निगमों को उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वह समस्या के स्रोत पर ही निदान कर सकें। - प्रो. सच्चिदानंद त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग विभाग

ये उपकरण उपलब्ध रहेंगे लैब में

एयरोसोल मास स्पेक्ट्रोमीटर रियल टाइम मेटल मॉनीटर (भारी धातु की जांच के लिए) एथलोमीटर (ब्लैक कार्बन मॉनीटर) बीटा एटामिनेशन मॉनीटर (पर्टिकुलेट मैटर आकलन के लिए) गैस एनालाइजर (कार्बन, नाइट्रोजन, सल्फर डाई ऑक्साइड, ओजोन) स्कैनिंग मोबिलिटी पार्टिकल साइजर (पार्टिकल का आकार जानने को) आप्टिकल पार्टिकल साइजर (बड़े पार्टिकल का आकार जानने को)
chat bot
आपका साथी