IIT Kanpur देगा साइबर सुरक्षा पर एडवांस प्रमाण पत्र, आइटी व कंपनी प्रोफेशनल कर सकेंगे कोर्स

साइबर सिक्योरिटी सेंटर में अगले वर्ष से कोर्स की शुरुआत हो जाएगी।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 11:41 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 11:41 AM (IST)
IIT Kanpur देगा साइबर सुरक्षा पर एडवांस प्रमाण पत्र, आइटी व कंपनी प्रोफेशनल कर सकेंगे कोर्स
IIT Kanpur देगा साइबर सुरक्षा पर एडवांस प्रमाण पत्र, आइटी व कंपनी प्रोफेशनल कर सकेंगे कोर्स

कानपुर, जेएनएन। आइआइटी में बहुत जल्द साइबर सिक्योरिटी का एडवांस कोर्स भी शुरू होने जा रहा है। कंपनी प्रोफेसर व आइटी से जुड़े लोगों के अलावा इंजीनियरिंग पासआउट व साइबर सुरक्षा में रुचि रखने वाले बाहरी युवा भी इस कोर्स मेें अध्ययन कर सकते हैं। वर्ष 2020 से इसका पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारी आइआइटी ने कर ली है। इसमें साइबर सिक्योरिटी, हैकिंग, साइबर अटैक से संबंधित विषय पढ़ाए जाएंगे।

प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया कोर्स

आइआइटी ने साइबर सिक्योरिटी व साइबर डिफेंस में उन्नत प्रमाणन कार्यक्रम के तहत कोर्स संचालित किया जाएगा। साइबर सुरक्षा एवं साइबर डिफेंस में एडवांस्ड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का कोर्स एड-टेक फर्म टैलेंट स्प्रिंट के साथ मिलकर किया जाएगा। ये कोर्स मुख्य रूप से पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है, जो साइबर सुरक्षा प्रौद्योगिकी में होने वाले शोध व नई तकनीकी के बारे में जानना चाहते हैं।

कार्यक्रम निदेशक व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोफेसर संदीप शुक्ला ने बताया कि इस कोर्स से पेशेवर इंजीनियर, साइबर सुरक्षा पेशेवर के अलावा वित्त, बैंक व आइटी क्षेत्र में काम कर रहे पेशवरों को प्रशिक्षित किया जा सकता है। यह कोर्स छह माह का होगा। नैसकॉम के अनुसार देश का साइबर सुरक्षा बाजार 2025 तक बढ़कर 35 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इससे युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार के नए नए अवसर मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी