समझौता कराने गए थे फिर ऐसा क्या हुआ जो दारोगा ने तान दी पिस्टल

बर्रा में चोरी के मामले में समझौता कराने पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा से मारपीट।

By AbhishekEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:15 PM (IST)
समझौता कराने गए थे फिर ऐसा क्या हुआ जो दारोगा ने तान दी पिस्टल
समझौता कराने गए थे फिर ऐसा क्या हुआ जो दारोगा ने तान दी पिस्टल
कानपुर, जेएनएन। बर्रा में चोरी के मामले में समझौता कराने के लिए जाना नजीराबाद थाने में तैनात प्रशिक्षु दारोगा को महंगा पड़ गया। अभद्रता कर रही युवती से नाराजगी जताने पर दारोगा से परिजनों ने मारपीट कर दी। इसपर बचाव में दारोगा ने पिस्टल निकालकर तान दी। बाद में बर्रा पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।
बर्रा-8 के एक मकान के ग्राउंड फ्लोर में अकाउंटेंट अरविंद पांडेय, उनकी पत्नी संतोष और बच्चे रहते हैं। मकान मालिक ने तीन दिन पहले जाल खोलकर डेढ़ लाख की नकदी चोरी का आरोप किरायेदार पर लगाया था। अरविंद का आरोप है कि चोरी का शक जता मकान मालिक और उनके बेटों ने उसे व पत्नी को पीटा। अरविंद ने इसकी जानकारी लखीमपुर में तैनात रिश्तेदार दारोगा को जानकारी दी। उनके रिश्तेदार ने बैचमेट रहे नजीराबाद में तैनात दारोगा मनोज पांडेय को भेजा।
आरोप है कि समझौता कराने के दौरान प्रशिक्षु दारोगा से मकान मालिक की बेटी ने अभद्रता कर दी। दारोगा ने विरोध करते हुए नाराजगी जताई तो परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बचाव में दारोगा ने पिस्टल निकालकर तान दी। मौके पर मौजूद युवकों ने दारोगा का हाथ पकड़ लिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस दो पक्षों को थाने ले आई। देर रात दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। सोमवार शाम तक मामले में समझौते के प्रयास चलते रहे। एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि दारोगा संग मारपीट का मामला सामने आया है, मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 
chat bot
आपका साथी