India Book Of Record में दर्ज हुआ दिव्यांग अक्षय का नाम, किया ये काम Kanpur News

वर्ष 2010 में ट्रेन दुर्घटना में दायां पैर कट गया गया था।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 09:39 AM (IST)
India Book Of Record में दर्ज हुआ दिव्यांग अक्षय का नाम, किया ये काम Kanpur News
India Book Of Record में दर्ज हुआ दिव्यांग अक्षय का नाम, किया ये काम Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। रेल हादसे में अपना पैर गंवाने वाले शहर के दिव्यांग खिलाड़ी अक्षय ङ्क्षसह ने हौसले को आखिर बुलंदियों के आसमान तक पहुंचा ही दिया। उनका नाम मंगलवार को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया। अक्षय के पास इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की मेल आई, जिससे उन्हें इसकी जानकारी मिली। वह अपनी उपलब्धि से बेहद खुश है और परिवार की भी खुशी का ठिकाना नहीं है।

450 किलोमीटर की साइकिलिंग

गांधी ग्राम रामादेवी निवासी अक्षय सिंह का 2010 में ट्रेन दुर्घटना में दायां पैर कट गया। जिसके बाद भी इस खिलाड़ी ने हार न मानते हुए 25 अगस्त को जेके मंदिर से 450 किलोमीटर की साइकिलिंग कर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। यह सफर उन्हें सात दिनों में पूरा करना था। लेकिन अक्षय ने अपने मजबूत इरादे से यह सफर महज चार दिन में पूरा कर लिया था।

दिव्यांगता को मात देता अक्षय का हौसला

बातचीत में दिव्यांग खिलाड़ी ने बताया कि दिव्यांगता के बाद भी प्रोफेशनल तरीके से साइकल चलाना शुरू किया और कानपुर राइडर्स ग्रुप में शामिल हो गए। जिससे उनके सफलतम सफर की शुरुआत हुई। अक्षय की इच्छा अब पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा की तरह माउंट एवरेस्ट फतह करने की है।

chat bot
आपका साथी