युवाओं को नशे से बचाने के लिए अमृतसर तक दस्तक

ई-मेल के माध्यम से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से की गई गुजारिश।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 11:52 AM (IST)
युवाओं को नशे से बचाने के लिए अमृतसर तक दस्तक
युवाओं को नशे से बचाने के लिए अमृतसर तक दस्तक

जागरण संवाददाता, कानपुर : युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सिख एक्शन कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह से भी दिशा निर्देश मांगा है कि नशे की लत से युवाओं को कैसे दूर किया जाए। जत्थेदार से ये भी गुजारिश की गई है कि नशा रोकने के लिए फरमान जारी करें। गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब के पूर्व प्रधान सरदार मोहकम सिंह की अध्यक्षता में अशोक नगर में बैठक हुई। इस बैठक में युवा पीढ़ी को नशे के कारण बर्बाद होने से कैसे बचाया जाये, इसपर चर्चा हुई। यहां तय हुआ कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा और उन्हें ऐसे रेस्टोरेंट की सूची देगा, जहां युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है। इस बैठक में सिख एक्शन कमेटी का गठन करते हुए ई-मेल के माध्यम से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से भी गुजारिश की गई कि युवा पीढ़ी को बचाने के लिए कोई दिशा-निर्देश जारी करें। - - - - - - - - - - - - - - -

बढ़ रही नशे की लत

सिखों की एक टीम से पिछले एक वर्ष से कई क्षेत्रों के रेस्टोरेंट का गुपचुप तरीके से सर्वे कराया जा रहा है। सरदार मोहकम सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर तक करीब 125 युवक-युवती ऐसे रेस्टोरेंट में मिले थे। इस वर्ष अभी तक 300 से अधिक लड़के-लड़कियां मिल चुके हैं, जिन्हें नशा परोसा जा रहा है। सिख एक्शन कमेटी ने गुमटी नंबर पांच, साकेत नगर, फजलगंज, अशोक नगर समेत कई क्षेत्रों में ऐसे रेस्टोरेंट को सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है। - - - - - - - - - - - - - - -

परिवार से भी संपर्क कर रही कमेटी

कमेटी ने तय किया है कि ऐसे युवक या युवती रेस्टोरेंट में मिले तो उनके परिवार से संपर्क करके उन्हें वहीं बुलाया जाएगा और उनके हवाले किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कमेटी के लोग युवाओं की काउंसिलिंग भी करेंगे। सिख एक्शन कमेटी के संरक्षक सरदार मोहकम ने बताया कि इस नशे की लत में सर्वाधिक 15 से 20 वर्ष के युवा शामिल हैं। अब इनका नशा छुड़ाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। - - - - - - - - - -- - - -

100 युवाओं की टीम, वाट्सएप से जोड़ रहे

अपने शहर में युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए सिख एक्शन कमेटी ने वाट्सएप ग्रुप भी बनाकर लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया है। अब तक 100 से अधिक युवा इस अभियान में जुड़ चुके हैं। - - - - - - - - - -- - - -

जत्थेबंदियों को भी आह्वान

सिख एक्शन कमेटी ने जत्थेबंदियों को भी आह्वान किया है कि युवा पीढ़ी को बचाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सिलसिले में जिलाधिकारी से भी एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और उन्हें उन स्थानों की सूची सौंपेगा, जहां ये नशे का कारोबार हो रहा है।

chat bot
आपका साथी